Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death of CRPF Soldier in Rasoolpur Gunshot Incident Under Investigation

रसूलपुर निवासी अर्द्धसैनिक की लखनऊ में गोली लगने से हुई मौत

रसूलपुर के लाकठछपरा गांव में एक अर्द्धसैनिक की गोली लगने से मौत हो गई। 36 वर्षीय उपेन्द्र सिंह की मौत गुरूवार को लखनऊ में हुई। घटना के कारणों पर स्पष्टता नहीं है, और संदिग्ध मौत की चर्चा हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 9 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

रसूलपुर। थाना क्षेत्र स्थित लाकठछपरा गांव निवासी एक अर्द्धसैनिक की गोली चलने से मौत हो गई। गोली कैसे चली और लगी, इस बारे में कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मृत सैनिक 36 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र सिंह बताया जाता है । वह पूर्व सैनिक स्व पारसनाथ सिंह का पुत्र था। घटना गुरूवार की सुबह लखनऊ में घटी बताई जाती है। मृतक के एक चचेरे भाई प्रहलाद सिंह के अनुसार, लखनऊ से सुबह सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उपेन्द्र के मरने की खबर दी। घटना में उपेंद्र के सर में गोली लगने की बात कही जा रही है। साथ ही संदिग्ध मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है जिसमें बंदूक साफ करने के दौरान गोली चलने से लेकर किसी के द्वारा गोली मारने तक भी बात शामिल है। उधर घटना की सूचना मिलने पर परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं गांव में भी मातम पसर गया। उसकी भर्ती 2010 में हुई थी। हाल ही में घर आये उपेन्द्र 15 दिन गांव पर रहे थे। मृत सैनिक की पत्नी रूबी व उसके दो पुत्र ऋषिकेश व उज्ज्वल जिसकी उम्र क्रमशः 14 व 11 वर्ष है, गांव पर ही रहते हैं। रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि पूरा पंचायत व गांव इस घटना से मर्माहत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें