Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death of Child in Mishrak Blamed on Cold Protests Erupt

छात्रा की मौत पर परिजनों ने मचाया हल्ला

मशरक के कोरराव गांव में एक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने ठंड से मौत का आरोप लगाया और आंगनबाड़ी केंद्र पर हंगामा किया। मृतक रागिनी कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र की छात्रा थी। उसकी तबियत मंगलवार को बिगड़ी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 15 Jan 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on

मशरक। मशरक थाना क्षेत्र की नवादा पंचायत के कोरराव गांव की एक बच्ची की बुधवार को मौत हो गयी। परिजनों ने ठंड से मौत का आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी केंद्र पर हल्ला मचाया। मृतक राजू नट की पुत्री रागिनी कुमारी है। परिजनों ने कहा कि रागिनी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 की छात्रा थी। मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र से घर आयी तो उसकी तबियत बिगड़ने लगी और रात्रि मे दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि उसे ठंड लगी। इधर आंगनबाड़ी सेविका मीना कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एलएस की मौजूदगी मे मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक करनी थी। इसको लेकर उक्त बच्ची अपनी दादा के साथ आयी थी। ठंड को लेकर केंद्र पर बच्चों की संख्या कम थी। सेविका के काफी प्रयास के बाद भी परिजन ठंड के कारण बच्चों को भेजने से परहेज करते रहे। इस मामले मे सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। सेविका से जानकारी ली जा रही है। सोनपुर में हथियार के बल पर कलेक्शन एजेंट से 50 हजार की लूट सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के इसमाइल चक गांव के एक स्कूल के समीप बाइक पर सवार दो अपराधी दुस्साहस का प्रदर्शन करते हुए हथियार के बल पर बाइक से दानापुर जा रहे आरोहण फाइनेंस के एक कलेक्शन एजेंट से 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। कलेक्शन एजेंट बकाया राशि कलेक्शन कर दानापुर लौट रहा था। आरोहण फाइनेंस का कलेक्शन एजेंट मोनू कुमार ने दो अपराधियों को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है। नयागांव में 60 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार सोनपुर। नयागांव थाने के सामने फोर लेन पर छापेमारी कर पुलिस ने एक तरफ जहां 60 लीटर देसी शराब जब्त किया वहीं मौके से धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। नेतृत्व थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने पुलिस बल के सहयोग से किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नयागांव के सामने फोर लेन पर छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ मकड़ा गांव के मो. मोबीन नामक धंधेबाज को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें