Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death of 18-Year-Old Sonu Kumar in Bihar Accident During Wedding Return

बारात से लौटते समय ट्रैक्टर से गिरा युवक, मौत

बनियापुर में एक 18 वर्षीय युवक सोनू कुमार की मौत हो गई। वह शादी में शामिल होने के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार होकर लौट रहा था, तभी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुँचने पर उसे मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 5 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

बनियापुर। एक प्रतिनिधि। बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा के पास बुधवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी जय प्रकाश यादव का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। घटना को लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक बारात में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित था। वह ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार होकर एक बारात से लौट रहा था, तभी अनियंत्रित होकर गिरने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया था । अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं कुछ लोगों का कहना कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था। गांव के ही ट्रैक्टर वाला युवक की शव को घर पहुंचाया। हालांकि, अबतक परिजनों ने लिखित आवेदन पुलिस को नहीं दिया है। थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल, बनियापुर ले जाया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में छाया मातम इस दुखद घटना के बाद सोनू के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू परिवार का सबसे चहेता सदस्य था और पूरे गांव में अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेती में अपने पिता का हाथ बंटाता था। गांव के लोगों ने बताया कि सोनू एक होनहार युवक था, और उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घर पर लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बड़े नुकसान ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की जानकारी मिलते ही सहाजितपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के लिखित आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला ट्रॉली से गिरने का प्रतीत होता है, लेकिन ट्रैक्टर चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव के लोगों ने बारात के दौरान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि खुले वाहनों पर यात्रा करना खतरनाक होता है, खासकर रात के समय। सोनू की मौत ने यह साबित कर दिया है कि ऐसी घटनाएं किसी की भी जान ले सकती हैं।ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि बारात में ट्रैक्टर और अन्य खुले वाहनों का उपयोग बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। साथ लगाएं नदी में डूबने से एक महिला की मौत, मचा कोहराम तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव स्थित मही में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतका हरेराम सिंह की 35 वर्षीया पत्नी सुधा देवी बताई जाती है। उक्त महिला शौच के बाद नदी में गईं थी कि पैर फिसलने से उक्त महिला नदी में गिर पड़ी। परिजनों ने नदी से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला एक दुधमुंहा बच्चे सहित दो बच्चे को छोड़ चल बसी है। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें