Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Car Accident in Dariyapur Two Dead Three Injured Returning from Sonpur Mela

दरियापुर में अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो की मौत

शीतलपुर-परसा पथ पर मानचितवा के पास एक अनियंत्रित कार पानी से भरी खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में 23 वर्षीय फिजा बानो और 21 वर्षीय संजीव कुमार राम शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 2 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर, एक संवाददाता। शीतलपुर-परसा पथ पर मानचितवा के पास सोनपुर मेला घूम कर लौट रहे लोगों की अनियंत्रित कार सोमवार को पानी से भरी खाई में गिर गई जिससे उस पर सवार युवती सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में महाराष्ट्र के पनवेल थाने के असली खुर्द गांव के अकिल अहमद की 23 वर्षीया पुत्री फिजा बानो व समस्तीपुर जिले के कर्पूरी थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर के रामबाबू राम का 21 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार राम शामिल हैं। घायलों में समस्तीपुर बेला के साधु राम का 29 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार व 25 वर्षीय चिटू कुमार व उसी गांव के विनोद कुमार राम का 20 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। मृतका फिजा अपने मित्र के यहां समस्तीपुर आयी थी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद को किसी राहगीर ने सूचना दी। इसकी खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से पानी से भरी खाई में गिरी कार से सभी को बाहर निकाला। हालांकि दो लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा। मेला देख कर लौट रहे थे समस्तीपुर रविवार को प्लान बना सभी होंडा अमेज कार पर सवार होकर सोनपुर मेला देखने के लिए आए थे। चर्चा है कि सभी आपस में दोस्त थे। मेला घूमने के बाद देर रात सभी सोनपुर मेला देख कर कार से समस्तीपुर लौट रहे थे। मानचितवा पुल के पास तीखा मोड़ है। पुल के पहले ब्रेकर भी है। सोमवार की सुबह में कोहरा भी था। सभी इस रास्ते से अनजान थे। कार की गति काफी तेज थी। अंधेरे व कोहरे में तीखा मोड़ चालक को दिखाई नहीं दिया। कार स्पीड में थी। वह ब्रेकर पर उछल गई। चालक कार को नियंत्रित करता तब तक परसा की तरफ से ट्रक आने व तीखा मोड़ होने के कारण चालक अमरजीत घबरा गया और जब तक कुछ सोच पाता तब तक कार पानी भरे गहरे खाई में चली गई। दिन का समय रहता तो बच जाती जान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर दिन में यह घटना हुई होती तो दोनों की जान बच जाती। ठंड का मौसम और घना कोहरा भी था। सड़क भी सुनसान थी। इसलिए कार खाई में गिरी तो कोई देख नहीं पाया । दुर्घटनाग्रस्त लोगों को देखने में लोगों को देर हो गई जिस कारण दो लोगों की जान चली गई। मानचितवा में कई लोगों की जा चुकी है जान परसा-शीतलपुर पथ पर स्थित मानचितवा के पास की यह पहली घटना नहीं है। यहां कई लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग दुर्घटना में घायल होने के बाद अपाहिज भी हो चुके हैं। गत वर्ष इसी समय बस्ती जलाल के प्रमोद सिंह की पत्नी व बेटे की यहीं पर कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह भी सुबह का ही समय था। कोहरा छाया हुआ था। गौरतलब हो कि यहां पर सड़क में तीखा मोड़ है। साथ ही मोड़ के अलावा खाई के ऊपर पुल है जिसकी चौड़ाई सड़क से कम है, इसलिए जो लोग इस रास्ते से कभी नहीं गुजरे हैं वह तीखे मोड़ व फिर पुल के बारे में समझ नहीं पाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें