Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Bus Accident Claims Lives of Two Brothers in Jalalpur Villagers Protest

जलालपुर में अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, जाम

मृतक खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर धोबवल गांव निवासी तिनिधि। छपरा-मलमलिया पथ पर आईटीबीपी के उत्तर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद डाला जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई। मृतक खैरा थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 6 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on

मृतक खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर धोबवल गांव निवासी छपरा-मलमलिया पथ पर आईटीबीपी के उत्तर सड़क पर हादसा ग्रामीणों ने छपरा-मलमलिया पथ को शव रख कर जाम किया पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर फरार 13 - जलालपुर में दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते लोग 14 - जलालपुर में दुर्घटना के बाद रोते बिलखते परिजन पेज तीन की लीड जलालपुर, एक प्रतिनिधि। छपरा-मलमलिया पथ पर आईटीबीपी के उत्तर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंद डाला जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई। मृतक खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर धोबवल गांव के 56 वर्षीय पुत्र राम ईश्वर राय तथा 45 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र राय बताये गये हैं। दोनों ग्रामीण स्व भोला राय के पुत्र थे। घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे की बताई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई जलालपुर बाजार में आ रहे थे कि छपरा-मलमलिया पथ पर बनियापुर की ओर से छपरा जा रही बस की चपेट में आ गए। एक भाई की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरे भाई की छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मलमलिया पथ को शव रख कर जाम कर दिया है। पुलिस मामले को सुलझाने तथा जाम हटाने के लगी है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर फरार हो गया है। परिजनों का रो रो कर हुआ हाल घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिजन जहां बेसुध हैं वहीं ग्रामीणों को भी विधि के विधान पर भरोसा नहीं हो रहा है। पत्नी चंदा देवी बीच सड़क पर ही रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक धीरेन्द्र राय के तीन लड़का एक लड़की है जिनमें किसी की शादी नहीं हुई है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का गम किसी से देखा नहीं जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे। इनकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। घर के बच्चे अभी छोटे हैं। उनकी परवरिश की चिंता परिजनों व ग्रामीणों को सता रही है। ग्रामीण यही कह रहे थे कि इस सड़क पर बस चलाने वाले चालक लापरवाह हो गये हैं। बिना किसी कारण के ही दो भाइयों की जान चली गयी। दोनों बड़े मिलनसार व व्यवहा कुशल थे। गांव में हमेशा सबकी मदद के लिए तैयार रहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें