Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराTragic Accident Young Man Dies in Bike-Bus Collision in Dawoodpur

शादी समारोह से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

ना में क्षतिग्रस्त बाइक पेज तीन पर, संभव हो तो दूसरे पर भी ले लें क्योंकि तीन पैक्स चुनाव लेंगे दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर-सीसवन मुख्य मार्ग पर अलीपुर गांव के समीप रविवार की रात एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 25 Nov 2024 09:01 PM
share Share

दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर-सीसवन मुख्य मार्ग पर अलीपुर गांव के समीप रविवार की रात एक बाइक व बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका एकमा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल व फिर पटना रेफर कर दिया गया। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव निवासी व वार्ड सदस्य राजूल ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र अंकेश कुमार ठाकुर बताया जाता है। जख्मी युवक गुड्डू साह का पुत्र रजनीश साह बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर देर रात किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे तभी यह दर्दनाक घटना हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है जबकि घायल रजनीश को एकमा अस्पताल ले जाया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे छपरा से पटना रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। अंकेश ठाकुर के पिता राजुल ठाकुर वार्ड सदस्य हैं। अंकेश ठाकुर अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घायल रजनीश साह पटना में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें