Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Accident 14-Year-Old Boy Killed by Uncontrolled Tractor in Baniyapur

बनियापुर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार किशोर को रौंदा, मौत

मृत किशोर जलालपुर के नूरनगर का है निवासी का है निवासी बनियापुर थानाक्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी में हुआ हादसा फ़ोटो ---16- दुर्घटना में घायल किशोर से पूछताछ करती उसकी बहन बनियापुर, एक प्रतिनिधि। अनियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 23 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। वहीं बाइक पर सवार दूसरा किशोर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना सोमवार की शाम लगभग चार बजे बनियापुर थानाक्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी में एनएच 331 पर हुई। मृत किशोर जलालपुर थानाक्षेत्र के रामपुर नूरनगर निवासी रविकांत सिंह का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार है जबकि जख्मी खैरा थानाक्षेत्र के धुपनगर निवासी छोटेलाल साह का 13 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में प्राथमिक उपचार के बाद आकाश को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि दोनों किशोर एक ही बाइक पर सवार होकर बनियापुर की ओर जा रहे थे। तभी डाढ़ीबाढ़ी तीनमुहानी के निकट तेज व अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक की गति भी तेज थी। ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद दोनो किशोर सड़क पर ही गिर कर तड़पने लगे थे। आसपास के लोग जबतक आते ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हो गया। बाद में दोनो को अस्पताल लाया गया। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरों की पहचान कर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता पिता तथा घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें