ऑटो-ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर रूट का होगा निर्धारण
शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के रूट निर्धारण के लिए एक बैठक की। चार दिनों में ट्रैफिक लोड का आकलन किया जाएगा और इसके आधार पर विभिन्न रूटों...
विभिन्न चिन्हित रूट में वर्तमान ट्रैफिक लोड व क्षमता का आकलन आकलन के बाद विभिन्न रूट के लिये निर्धारित होगी ऑटो व ई-रिक्शा की संख्या जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक न्यूमेरिक 04 दिनों में आकलन का टास्क पेज तीन की सेकेंड लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि।शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा के रूट निर्धारण के लिये सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए रूट निर्धारण होगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में अहम बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा के परिचालन के लिये अलग अलग रूट चिन्हित किया गया है। साथ ही ऑटो पड़ाव के लिए संभावित स्थल के रूप में गांधी चौक, दारोगा राय चौक, सरकारी बस स्टैंड, मेथवलिया चौक व नेवाजी टोला को चिन्हित किया गया है।सभी चिन्हित रूट पर ट्रैफिक लोड का सर्वे-आकलन प्रारंभ कर दिया गया है। सभी पूर्व से चिन्हित रूट पर वर्तमान ट्रैफिक लोड व क्षमता का आकलन चार दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। लोड-क्षमता का आकलन होने के बाद विभिन्न रूट पर परिचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। प्राप्त आवेदन के आधार पर विभिन्न रूट के लिये निर्धारित संख्या में ऑटो-ई-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी। आम लोगों व अन्य स्टेक होल्डर्स से फीडबैक-सुझाव प्राप्त कर इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। कुछ प्रतिशत ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा को रिज़र्व में किसी भी रूट में जाने की छूट का प्रावधान भी किया जाएगा। मालूम हो कि शहर में विभिन्न मार्गों में ऑटो-ई-रिक्शा के अनियंत्रित परिचालन के कारण आमलोगों को आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के स्तर पर सार्थक पहल की जा रही है। बैठक में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, डीटीओ मोहम्मद कमर आलम ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुड्डू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। रिक्शा व ऑटो का शहर में परिचालन के लिये चिन्हित रूट चार्ट -ब्रह्मपुर मोड़ से भगवान बाजार थाना मोड़ वाया गुदरी, काशी बाजार तक। - भगवान बाजार मोड़ से दारोगा राय चौक वाया सरकारी बस पड़ाव, राजेन्द्र सरोवर, नगर पालिका चौक तक । -मेथवलिया चौक से मठिया मोड़, सांढा ढाला ओवर ब्रिज वाया पुराना बाइ पास, जगदम कॉलेज ढाला, राजेन्द्र सरोवर तक। - नगर पालिका चौक से नगर थाना चौक, साहेबगंज चौक, खनुआ नाला, राहत रोड, कटहरी बाग, मेवालाल चौक होते हुए गांधी चौक तक। - सांढा ओवर ओवर ब्रिज (उत्तरी छोर) से कचहरी स्टेशन, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक, श्यामचक, ब्रह्मपुर चौक होते हुए गांधी चौक तक, गांधी चौक से मेवालाल चौक, -मौना चौक, सलेमपुर चौक होते हुए नगरपालिका चौक तक नगर पालिका चौक से नगर थाना भाया डाकबंगला रोड, दारोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक से वाया थाना मोड़ तक। -मठिया मोड से रामनगर ढाला, नेवाजी टोला चौक, गड़खा ढाला, नेहरू चौक होते हुए गांधी चौक तक । -गांधी चौक से पुलिस लाईन होते हुए भिखारी ठाकुर चौक, सदर ब्लॉक, जे०पी० विश्वविद्यालय, मुफ्फसिल थाना होते हुए नेवाजी टोला चौक तक । -उमधा से करिंगा, श्यामचक, गुदरी, काशी बाजार, भगवान बाजार होते हुए थाना मोड़ चौक तक । पड़ाव :गांधी चौक, दारोगा राय चौक, सरकारी बस स्टैंड, मेथवलिया चौक, नेवाजी टोला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।