Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराToday electrification of Thawe railway section will be tried

थावे रेलखंड के विद्युतीकरण का आज होगा ट्रायल

फ सेफ्टी कमिश्नर मो. लतीफ करेंगे। उनके साथ वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 17 Dec 2019 06:23 PM
share Share

थावे रेलखंड के विद्युतीकरण का आज होगा ट्रायल

छपरा। हमारे संवाददाता

थावे रेलखंड के विद्युतीकरण का बुधवार को ट्रायल होगा। ट्रायल रेलवे के चीफ सेफ्टी कमिश्नर मो. लतीफ करेंगे। उनके साथ वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, मुख्य इलेट्रिकल इंजीनियर बेचू राय, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रेल विद्युतीकरण का यह ट्रायल थावे से राजपट्टी स्टेशन तक 120 की स्पीड में इलेक्ट्रिक इंजन को दौड़ा कर किया जायेगा। थावे से राजापट्टी स्टेशन तक करीब 69 किलो मीटर की दूरी में इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। ट्रायल की तैयारी रेल प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस ट्रायल के बाद अगले साल के मार्च महीने से छपरा कचहरी से थाने , कप्तानगंज व गोरखपुर के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा। वहीं आने वाले दिनों में छपरा-बलिया वाराणसी का भी इलेक्ट्रिफिकेशन हो जायेगा। आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें छपरा कचहरी व छपरा ग्रामीण रूट से थावे-कप्तानगंज व गोरखपुर के बीच दौड़ेंगी। इससे इस रूट पर ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी। वही ंरेलवे को डीजल की भी बचत होगी। साथ ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी चलने लगेंगी। रेल राजस्व बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें