Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराTobacco-Free Initiative in Schools Health and Education Departments Collaborate

स्कूलों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र किया जा रहा घोषित

छपरा के स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने की मुहिम शुरू की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। तंबाकू नियंत्रण कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 23 Nov 2024 09:09 PM
share Share

छपरा हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम कोटपा एक्ट के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विद्यालय को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग मुहिम चला रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यक को पत्र भेज कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सीएचओ को हर तरह से सहयोग करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारा पढ़ने वाले बच्चे व बच्चियों के साथ तंबाकू मुक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने की पहल करेंगे। तंबाकू नियंत्रण कमेटी का गठन उधर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में एक तंबाकू नियंत्रण कमेटी का गठन किया जाना है। इसमें शिक्षक, अभिभावक, जन प्रतिनिधि इत्यादि शामिल होंगे। शिक्षण संस्थानों में गठित कमिटी के एक सदस्य, शिक्षक अथवा विद्यार्थियों को तंबाकू नियंत्रण तंबाकू मॉनिटर के रूप में नामित किया जाना है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले सभी मरीजों व उनके अभिभावकों के साथ नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें