Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTicket Checking Drive in Sonpur Division Over 300 Ticketless Travelers Caught

सोनपुर मंडल में सघन टिकट जांच अभियान में 318 बेटिकट धराए

सोनपुर मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले 318 यात्रियों को पकड़ा गया। अधिकारियों ने 1,50,470 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले। यह अभियान यात्रियों की सुविधा और रेल राजस्व बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 10 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर मंडल में सघन टिकट जांच अभियान में 318 बेटिकट धराए

सोनपुर, संवाद सूत्र । पूर्व मध्य रेल का सोनपुर मंडल उचित टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सोनपुर मंडल के विभिन्न खण्डों मे बिना टिकट व उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करते 318 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिनसे किराए व जुर्माने के रूप में एक लाख . 50 हजार 470 रुपए वसूल किए गए । वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की लाल गाड़ी विशेष जाँच गाड़ी के टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में गहनता से टिकट जांच कराया जा रहा है ।

सोनपुर मंडल में 'लाल गाड़ी' के माध्यम से टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष ट्रेन टिकट जांच अभियान के लिए चलाया जाता है। ट्रेन में सवार अधिकारी अचानक पहुंचकर जांच शुरू कर देते हैं, इससे बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना की राशि वसूल की जाती है। अप्रैल माह में विभिन्न टिकट जाँच के माध्यम से कुल लगभग 65,007 मामलों से जुर्माने के रूप में 4,03,43,840 रुपये अब तक की सर्वाधिक रेल राजस्व की वसूली की जा चुकी है। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रौशन कुमार ने बताया कि यह अभियान सोनपुर मंडल में लगातार जारी रहेगा ताकि रेल यात्रियों की यात्रा टिकट रहित न हो। इससे बिना टिकट यात्रियों के संख्या में भी कमी होगी। इस टिकट जांच अभियान में सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ भी शामिल रहे। टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें