लाइव-कुख्यात टिंकू गिरोह के तीन अपराधी अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार
फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को पुलिस टीम ने कोलकाता के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया है।...
टिंकू को पुलिस टीम ने कोलकाता के मुर्शिदाबाद जिला से किया था गिरफ्तार
सारण जिले के दर्जनभर थानों में लूट कांड में हैं शामिल
हाल ही में चंचौरा में स्वर्ण व्यवसाई को लूटने की थी योजना
हमारे संवाददाता
छपरा । सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 2018 से फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को पुलिस टीम ने कोलकाता के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके गिरोह के भी तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये। एसपी संतोष कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि हत्या लूट व डकैती कांडों में जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी टिंकू सिंह सारण जिले में कई आपराधिक गिरोह चलाता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गिरोह बनाकर बंधन बैंक, सीएसपी संचालक और ज्वेलरी व्यवसाई व कैश लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। हाल ही में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंचौरा बाजार के एक स्वर्ण व्यवसाई की दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से इस घटना को टाला गया और सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। लूटपाट कर बंगाल में अपराधी छिप जाते थे। इनके द्वारा जिले में हाल में हुई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के आवारी गांव निवासी अर्जुन सिंह की सनसनीखेज हत्याकांड में टिंकू फरार चल रहा था । उसकी गिरफ्तारी कोलकाता से कर ली गई और इस घटना में उससे पूछताछ की गई है।
टिंकू के आपराधिक इतिहास पुलिस के पन्नों में है दर्ज
मढ़ौरा में लूट व हत्या व आर्म्स एक्ट के दो मामले , गौरा ओपी में लूट के पांच मामले , तरैया - इसुआपुर में एक-एक, बनियापुर में दो, एकमा व दाउदपुर में दो और जलालपुर में एक लूट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
पुलिस टीम में यह पदाधिकारी थे शामिल
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा । इन लोगों ने काफी बेहतर काम किया है। उन्होंने बताया की टीम में इंस्पेक्टर रवि कुमार, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, एसपी के ओएसडी अरुण कुमार अकेला , मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दयानंद सिंह, खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआईटी के इंस्पेक्टर रूपेश कुमार व भारी संख्या में जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।