जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करनेवालों पर अब होगी सख्ती
पर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य मुख्यालय ने जिला व पुलिस प्रशासन को खुली छूट दी है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रशासनिक व पुलिस...
छपरा। नगर प्रतिनिधि
जमीन के नाम पर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य मुख्यालय ने जिला व पुलिस प्रशासन को खुली छूट दी है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करें। जमीन के नाम पर ठगी करने, शराब की तस्करी और अवैध बालू-गिट्टी के कारोबार में शामिल लोगों के नाम अब गुंडा पंजी में भी दर्ज किए जाएंगे। शहर के आसपास के इलाके में जमीन के नाम पर ठगी का धंधा जोरों पर चल रहा है। कई बार दलाल सरकारी व निजी जमीन को दिखाकर भी ठगी लेते हैं। रिकार्ड के मुताबिक जिले में संपत्तिमूलक अपराध के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। डीजीपी ने कहा है कि अपराध से अर्जित संपत्ति का लेखा-जोखा मुख्यालय को भेजें ताकि इसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सारण में शहरों में जमीन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिला मुख्यालय में पिछले दिनों की गई समीक्षा में यह बात सामने आयी थी कि थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तो कर रही है लेकिन बड़े माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रही है। ये बातें भी सामने आयी थी कि ऐसे मामलों में कार्रवाई को लेकर अधिकारी भी संजीदा नहीं हैं। जानकारों के मुताबिक, जमीन का अवैध धंधा करने वाले माफिया प्रखंड से लेकर रिकॉर्ड रूम तक अपनी पहुंच रखने में कामयाब हो रहे हैं। सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से जमीन के कागजातों में फेरबदल से भी वे हिचक नहीं रहे हैं। रिकॉर्ड रूम से भी कई कागजात गायब होने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। वहीं कई प्रखंड कर्मी रजिस्टर में छेड़छाड़ कर भू-माफियाओं के मंसूबों को सफल कर दे रहे हैं। डीजीपी ने ऐसे लोगों ऐसे कर्मियों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।