Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThieves Target Schools and Anganwadi Center in Isuapur Steal Rice and Supplies

इसुआपुर में तीन सरकारी संस्थानों हुई चोरी

इसुआपुर के रामचौरा पंचायत में रविवार रात चोरों ने तीन सरकारी संस्थाओं को निशाना बनाया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुम्हा से 12 बोरी चावल, अभिलेख और बर्तन चुराए गए। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुम्हा से 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 23 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

इसुआपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र की रामचौरा पंचायत में रविवार की रात चोरों ने तीन सरकारी संस्थाओं को निशाना बनाया। इनमें दो विद्यालय और एक आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। योजनाबद्ध तरीके से चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुम्हा से बारह बोरी चावल,अभिलेख एवं बच्चों के मध्यान भोजन बनाने वाले बर्तन चुरा लिया है। वहीं इसी विद्यालय में टैग हुए नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति सुम्हा से आठ बोरी चावल तथा उसी कैम्पस में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से पांच बोरी चावल की चोरी कर ली गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुम्हा की प्रधानाध्यापिका कुमारी विनीता ने बताया कि मुझे हाई स्कूल के नाइट गार्ड के द्वारा चोरी की इस घटना के बारे में सुबह में जानकारी मिली और जब हमने अपने विद्यालय पर आकर देखा तो पाया कि हमारे विद्यालय कैम्पस में से आंगनवाड़ी और टैग हुए विद्यालय समेत कुल मिलाकर बीस बोरी चावल चोरी हो गई है। घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें