Hindi NewsBihar NewsChapra NewsThe criminals shot the young man who went to the toilet

शौच करने गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली

छपरा/ रिविलगंज। हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 22 June 2020 05:47 PM
share Share
Follow Us on

शौच करने गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

छपरा/ रिविलगंज। हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता

शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर मुस्लिम बस्ती में रविवार की देर रात अपराधियों ने एक 38 वर्षीय युवक को गोलीमार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल युवक मकेर थाना क्षेत्र के तारानगर गांव के मोहम्मद शफी के 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद लियाकत अली बताया जाता है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वह रात में रेल लाइन के किनारे शौच करने गया था तभी उसको गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी भाग खड़े हुए। शौच करने गये कुछ लोगों में से एक व्यक्ति ने इसकी सूचना दी। जख्मी हालत में युवक को छपरा सदर अस्पताल इमरजेंसी लाया गया जहां ड्यूटी में मौजूद डॉ सुरेंद्र महतो ने गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उसका फर्द बयान दर्ज पुलिस नहीं कर पाई थी। मालूम हो कि वह मुकरेड़ा पंचायत के मुखिया व जलालपुर निवासी रूस्तम अली उर्फ भोला मियां के घर रह कर काम करता था। इस घटना के बाद परिवार वाले को सूचना मिली तो सभी लोग छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और उसे लेकर पटना एंबुलेंस से चले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें