Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTeenager Abducted in Dariyapur FIR Filed by Father

डेरनी में किशोरी को बहला फुसला कर भगाया

पैनल की खबरें टोला के एक युवक को नामजद कर एफआइआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में उसने कहा है कि उसकी पुत्री सेंटर पर दूध देने गई। इस दौरान आरोपी युवक ने उसे बहला फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 30 Nov 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने थाने में हरसकरी टोला के एक युवक को नामजद कर एफआइआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में उसने कहा है कि उसकी पुत्री सेंटर पर दूध देने गई। इस दौरान आरोपी युवक ने उसे बहला फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने आशंका जाहिर की है कि आरोपी उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार मकेर। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जायलो गाड़ी से 1110 पीस 180एम एल की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। घटना शुक्रवार शाम की है जब पुलिस ने रेवा घाट बांध से आ रही एक जायलो गाड़ी को जांच के लिए रोका। ड्राइवर वैशाली जिले के साईं गांव के मोहम्मद उस्मान के पुत्र फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सलेमपुर में घर से कारतूस बरामद दरियापुर। डेरनी पुलिस ने एसटीएएफ की सूचना पर सलेमपुर गांव के मुकेश कुमार सिंह के घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को एक 9 एमएम का कारतूस बरामद हुआ। साथ ही एक मोबाइल भी पुलिस को हाथ लगी है। हालांकि मुकेश कुमार सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सलेमपुर में कुछ लोग आम्र्स का कारोबार कर रहें हैं। इसके आलोक में पुलिस मुकेश कुमार सिंह के घर में छापेमारी शुरू की जिसमें पुलिस को कारतूस मिला। हर्षोल्लास पूर्वक मनायी जायेगी प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती छपरा, एक संवाददाता। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजेंद्र स्मारक ट्रस्ट व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में देश रत्न व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी जायेगी । नगरपालिका चौक स्थित राजेंद्र स्मारक ट्रस्ट भवन पर 11:15 बजे झंडोत्तोलन होगा । उसके बाद 11:30 में राजेंद्र बाबू की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री व मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, डीएम अमन समीर,आरक्षी अधीक्षक डॉ कुमार आशीष समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इधर डीएम के निर्देश पर डॉ राजेंद्र प्रसाद के स्मारक स्थल और प्रतिमा की सफाई नगर प्रशासन की ओर से प्रतिदिन कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें