Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTeen Dies After Alleged Wrong Injection from Local Pharmacy Protests Erupt

दवा दुकानदार के इलाज से किशोर की मौत पर बवाल

की दर्ज करने की मांग पर अड़े लोग मृतक किशोर नगरा थाना क्षेत्र के ननफर गांव निवासी फोटो 39 - घायल दुकानदार का छपरा सदर अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर छपरा/ डोरीगंज। ह.सं/ ए. सं। डोरीगंज थाना क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 5 Dec 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

छपरा/ डोरीगंज। ह.सं/ ए. सं। डोरीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक पर गुरुवार की शाम दवा दुकानदार के इंजेक्शन से कान दर्द का इलाज कराने आये किशोर की मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 वाहन पर भी पथराव किया गया। मृतक किशोर नगरा थाना क्षेत्र के ननफर गांव निवासी राम सूरत राय का 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया गया है। स्थानीय लोगों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक के परिजन बोलबम मेडिकल के संचालक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे। गुस्साए लोगों ने शव के साथ डोरीगंज के पास छपरा-पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया । इसकी सूचना पर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंची व लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है । जानकारी के अनुसार, किशोर को कान में दर्द की शिकायत थी और परिजन दवा दुकानदार के यहां लेकर आये थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोर सुजीत कुमार कालू टोला सिंगही निवासी रामायण राय का पुत्र सिटु कुमार का साला था। वह अपनी बहन के यहां आया हुआ था। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को सुजीत के कान में दर्द हो रहा था। वह अपने रिश्तेदारों के साथ डोरीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक स्थित बोल बम मेडिकल पर इलाज के लिए गया। वहां दुकानदार छोटे लाल चौरसिया ने इस किशोर का उपचार करते हुए इंजेक्शन लगाया। थोड़ी देर में किशोर के मुंह से वहीं गाज निकलने लगा और उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि वह गलत इंजेक्शन दे दिए जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। छपरा सदर अस्पताल में उसे लाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद पंकज कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा मौत की सूचना पाकर डोरीगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचे। डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। पुलिस को देख मृतक के परिजन व ग्रामीणों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। डायल 112 की गाड़ी पर पथराव भी किया गया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत कर आरोपी छोटे लाल चौरसिया व उनकी पत्नी को गुस्साए लोगों के बीच से निकाला व अपनी सुरक्षा में थाने लाई। पुलिस ने दुकानदार की पत्नी किरण को किसी तरह से घर से जान बचाकर बाहर निकाला और जख्मी दुकानदार को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंची जहां इलाज चल रहा है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिये। ‌उन्होंने विधि व्यवस्था सामान्य कराया। दुकानदार पर लापरवाही का आरोप स्थानीय लोगों ने दुकानदार पर लापरवाही का आरोप लगाया व कहा कि ये कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह की कई घटनाएं इस दुकानदार से हो चुकी हैं। इसमे कई आदमी व जानवर इसके शिकार हो चुके हैं। स्थानीय लोग बता रहे थे कि नकली दवा बेचना इसका पेशा बन चुका है और घटना के बाद अपने पैसा की बदौलत लोगों से समझौता कर लेता है। [8:50 pm, 5/12/2024] Dheeraj:

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें