Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTeen Abduction Case Registered in Dighwara Police Investigating

किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज,चार नामजद

पैनल की खबरें यों समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। इस संबंध में किशोरी के पिता अशोक पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। अपने बयान में श्री पासवान ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को उसकी बेटी स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 23 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के शीतलपुर से एक किशोरी के अपहरण को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें किशोरी की दो सहेलियों समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। इस संबंध में किशोरी के पिता अशोक पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। अपने बयान में श्री पासवान ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को उसकी बेटी स्कूल पढ़ने गई थी मगर वापस नहीं लौटी। पिता ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर उसकी दो सहेलियों के अलावा सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक निवासी अजय कुमार व गुलशन कुमार को नामजद किया है।पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। सड़क दुर्घटना में मृत महिला की पहचान हुई दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के निजामचक के विजय ढाबा के समीप बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मृत महिला की पहचान हो गई है। उक्त महिला परसा थाना क्षेत्र के सगुनी गांव के विजय महतो की पत्नी गुड़िया देवी थी। इस संबंध में पति श्री महतो के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। दर्ज प्राथमिकी में श्री महतो ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से उसके निजामचक में सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली। भूमि सर्वे के लिए किस्तवारी का कार्य शुरू तरैया। प्रखंड की 13 पंचायतों के 86 गांवों में सर्वे का कार्य चल रहा है। शिविर प्रभारी सह बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोड़र,शीतलपुर,सरेया रत्नाकर और माधोपुर दियारा सहित अन्य मौजा में किस्तवारी का कार्य चल रहा है। रैयत अपनी भूमि की स्वघोषणा उद्घोषणा के प्रकाशन की तिथि से 180 कार्य दिवसों के भीतर अथवा किस्तवारी का कार्य समाप्त किए जाने के पूर्व तक,दोनों में से जो पहले हो कर सकते है। फरवरी 2025 माह की अंतिम तिथि है। इसके बाद कोई भी रैयत अपनी स्वघोषणा नहीं कर पाएंगे और फलस्वरूप जमीन का खाता स्वतः बिहार सरकार का हो जाएगी। पैक्स निर्वाचन प्रमाण पत्र के वितरण का कार्य स्थगित तरैया । प्रखंड कार्यालय में सोमवार को माधोपुर पैक्स में निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्य के बीच निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण कार्य बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर स्थगित कर दिया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभु विवेक ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक निर्वाचन कार्य को स्थगित कर दिया गया था। पुनः 16 दिसंबर प्रमाण पत्र देने के लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की आदेश दिया था पर नये आदेश के बाद कार्य स्थगित हुआ। अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर धराया दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव से बारह लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर महम्मदपुर निवासी हाकिम साह का पुत्र भोला साह बताया जाता है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रविवार की शाम को सूचना मिली कि महम्मदपुर का एक युवक पेटी में शराब लेकर अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ है। इसपर तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई तो देखा गया कि एक युवक पेटी के साथ दरवाजे पर बैठा है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा एकमा। स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से विभिन्न कांडों के आरोपी छित्रवलिया गांव निवासी टुकई मांझी के पुत्र करिमण मांझी को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं कुर्की वारंट के वारंटी छित्रवलिया गांव निवासी कपिल मांझी एवं अयोध्या मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एकमा हरिजन टोली निवासी बनतोष मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। भुवर पुर गांव निवासी बंदन राय को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी । लेकिन बंदन राय विगत कुछ दिन पहले उनकि मौत हो गई थी। इस आशय कि जानकारी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने दिया। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने वाले किए जा रहे हैं चिन्हित छपरा,। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने वाले को चिन्हित किया जा रहा है। डीएम अमन समीर ने पिछले दिनों बैठक में यह निर्देश नगर आयुक्त व सभी ईओ को दिया था। इस पर नगर निगम की ओर से ऐसे लोगों को जानकारी प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। यह आदेश सभी नगर निकायों को भी दिया गया है। नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि डीएम के आदेश के आलोक में शहर के सभी वार्डो में यह जानकारी प्राप्त की जा रही है। नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया दिघवारा निसं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई विभिन्न मंडलों की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। दिघवारा नगर मंडल की बैठक की अध्यक्षता सोमवार को पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने किया। निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह,सोनपुर विधानसभा के प्रभारी राजेश कुमार सिंह,प्रदेश ओबीसी मोर्चा के मंत्री विकास गुप्ता द्वारा दीपक गुप्ता को दिघवारा नगर मंडल भाजपा का अध्यक्ष और सुनील कुमार को सदर मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया और दोनों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सदर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें