पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग के लिए टीम गठित
गुणवत्ता लाने के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित की है। सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लिए कोविड-19 मरीजों की कंटैक्ट ट्रेसिंग की जाती है। इस कार्य को और भी गुणवत्तापूर्ण बनाने के...
हमारे संवाददाता
छपरा।। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों मे लगातार वृद्धि हो रही है। इसके निरोधात्मक उपाय के लिए विभाग की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग में गुणवत्ता लाने के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित की है। सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लिए कोविड-19 मरीजों की कंटैक्ट ट्रेसिंग की जाती है। इस कार्य को और भी गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रखंडवार अनुश्रवण के लिए पदाधिकारियों की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह को परसा, अमनौर, गड़खा, दरियापुर, सोनपुर एवं मकेर, प्रभारी एनसीडीओ डॉ आरपी सिंह को इसुआपुर, मांझी, एकमा, मशरक, पानापुर दिघवारा, प्रभारी सीडीओ डॉ. सुभाष तिवारी को मढौरा, तरैया, रिविलगंज, सदर प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र में अनुश्रवण के लिए जिम्मेदारी दी है। वहीं नगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र मोहन को लहलादपुर, बनियापुर, जलालपुर एवं नगरा तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा को सभी प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र में कंटैक्ट ट्रेसिंग कार्य का अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसुआपुर में फिर मिले पांच कोरोना वायरस से संक्रमित केस
इसुआपुर। प्रखंड में फिर कोरोना के पांच पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सढ़वारा गांव के मरीज के अधिक संक्रमित होने की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। वहीं आतानगर गांव में मिली पॉजिटिव बच्ची के घरवालों की भी जांच कराई जा रही है जिसका भाई दिल्ली से घर आया है। चहपुरा गांव का एक व्यक्ति का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि चांदपुरा गांव के दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों छपरा शहर में आयोजित एक रिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे। उस आयोजन में मध्य प्रदेश से एक व्यक्ति भी शामिल होने आया था जो वहीं से वापस मध्यप्रदेश लौट गया। इससे आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति संक्रमित होगा। इन चारों संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय देखरेख में होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं उनके घर के आसपास के एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मालूम हो कि तीन-चार दिन पूर्व नवादा गांव के चार तथा कोरोना जांच के पूर्व उनका इलाज कर रहे गंगोई गांव के एक ग्रामीण चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी जो होम आइसोलेशन में हैं। विगत एक सप्ताह के अंदर कोरोनावायरस के दस मामले मिलने से एक बार फिर इसुआपुर प्रखंड के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।