Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराTeachers Lockdown College Over Allegations of Corruption and Unpaid Grants

लोक महाविद्यालय में शिक्षक व कर्मियों ने की तालाबन्दी

व कर्मी नाराज जांच के नाम पर शिक्षकों का शोषण करने का आरोप फ़ोटो 12--- बनियापुर के लोकमहाविद्यालय हाफिजपुर में तालाबन्दी करते नाराज शिक्षक व कर्मचारी बनियापुर, एक प्रतिनिधि। लोक महाविद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 12 Nov 2024 09:11 PM
share Share

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में मंगलवार को नाराज शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने ताला जड़ दिया। नाराज सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी चयन समिति से अनुशंसित हैं। उनसे बार-बार शपथ पत्र मांगा जा रहा है। नाराज कर्मियों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. रियाजुद्दीन पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। महाविद्यालय में तालाबंदी से शैक्षणिक व गैर शिक्षणिक कार्य पूर्णतः बंद हो गए हैं। नाराज शिक्षक प्रो. कवींद्र नाथ ओझा, प्रो. अनिल कुमार सिंह, प्रो. प्रहलाद सिंह, प्रो. सत्येंद्र कुमार, प्रो.सुबास कुमार, संजय ओझा, कृपा शंकर ओझा, राम शेखर सिंह सहित तीन दर्जन कर्मियों ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा चार बार प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र सचिव,शासी निकाय व प्रभारी प्राचार्य ने विश्वविद्यालय में जमा किया है। वर्ष 2009 में वित्त रहित समाप्ति के बाद शासी निकाय की बैठक में लिए गए निर्णय के साथ तत्कालीन शासी निकाय के अध्यक्ष स्व.जमादार राय, सचिव व पूर्व मंत्री गौतम सिंह व प्रभारी प्राचार्य प्रो. विक्रमा प्रसाद इस शपथपत्र को अन्य अभिलेखों के साथ राज्य सरकार, शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन को जमा किया था। वर्ष 2015 में दूसरी बार शपथ पत्र जमा किया गया। तत्कालीन कुलसचिव प्रो. सरफराज अहमद द्वारा मांगे गए पत्र के आलोक में प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र तीसरी बार जमा किया गया था। पुनः चौथी बार तत्कालीन कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार सिंह द्वारा मांगे गए पत्र के आलोक में चयनित शिक्षकों व कर्मियों का शपथ पत्र जमा किया गया है। बावजूद इसके पुनः शपथ पत्र मांगा गया है। शपथ पत्र नहीं दिये जाने पर अनुदान निर्गत नहीं किए जाने की बात भी कही गयी है। अनुदान निर्गत करने के नाम पर शिक्षक कर्मियों से 50 हजार व अन्य कर्मियों से 25 हजार रुपये की मांग की गई है। इस सम्बंध में प्रभारी प्राचार्य शशि निवास पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय में तालाबंदी छात्रहित में नहीं है। लगाए गए सभी आरोप भी बेबुनियाद हैं। तालाबन्दी से छात्रों की बढ़ी परेशानी, बैरंग लौटे महाविद्यालय में तालाबन्दी से छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है। मंगलवार को महाविद्यालय आये दर्जन छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्नातक की तृतीय वर्ष की परीक्षा 16 नवम्बर से शुरू होनी है जिसका प्रवेश पत्र मंगलवार तक वितरित करना था। तालाबन्दी के कारण प्रवेश पत्र का वितरण नहीं हो पाया है। प्रवेश पत्र लेने आये दर्जनों छात्र- छात्रा बैरंग लौट गए। कुछ छात्रों ने बताया कि स्नातक सत्र 2021-24 व 2022-25 दोनों सत्र का फार्म 11 नवम्बर से भरा जाना है। वैसे छात्र भी वापस चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें