Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराTeacher Training Program Enhances Education Quality in Saran District

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवाचारों पर लिया संकल्प

शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्नकार्यक्रम संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा व आईसीटी के साथ आयोजित हुई एफएलएन गतिविधियां फ़ोटो-2 प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में छह दिवसीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 23 Nov 2024 09:13 PM
share Share

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के पीटीईसी बंगरा, डायट सोनपुर व सीटीई छपरा में आयोजित छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हो गया। 18 नवंबर से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा, शिक्षण के नवाचारों और तकनीकी विधियों पर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही, कार्यक्रम में गीत-संगीत, योग और अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने शिक्षकों के लिए सीखने की प्रक्रिया को और प्रभावी व आनंददायक बना दिया। पीटीईसी बंगरा में प्राचार्य पप्पू कुमार, उप प्राचार्य डॉ. प्रेम शंकर, गणित के व्याख्याता मनोरंजन कुमार गोंड, शैलेंद्र सिंह, संजय कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु कन्या मध्य विद्यालय के कमलेश कुमार, साजिद रजा व अन्य थे। उधर डायट में प्राचार्य अभय कुमार सिंह, सीटीई में प्राचार्य रामविनय पासवान के निर्देशन में समापन सत्र संचालित हुआ। प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु और गतिविधियां प्रशिक्षण का शुभारंभ चेतना सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रार्थना, राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के बाद शिक्षकों ने प्रेरणादायक अभियान गीतों का गायन किया। हर दिन योग और ध्यान सत्र का आयोजन हुआ, जिसने शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाया।डायट सोनपुर में आयोजित योग सत्र का नेतृत्व विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने किया। इसमें शिक्षकों ने कक्षा में ध्यान केंद्रित करने और तनाव प्रबंधन के महत्व को समझा। गीत-संगीत ने बढ़ाई ऊर्जा प्रशिक्षण के दौरान गीत-संगीत ने विशेष आकर्षण पैदा किया। शिक्षकों ने सामूहिक रूप से प्रेरणादायक गीतों और लोकगीतों में भाग लिया, जिससे टीम भावना को बढ़ावा मिला। इन गतिविधियों ने शिक्षकों के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया। शिक्षण तकनीकों पर जोर प्रशिक्षण सत्रों में शिक्षकों को तकनीकी आधारित शिक्षण विधियों, समूह गतिविधियों और विद्यार्थियों के साथ संवाद को बेहतर बनाने की तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया गया। समापन समारोह में शिक्षकों ने साझा किए अनुभव समापन समारोह के दौरान शिक्षकों ने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि योग और गीत-संगीत जैसी गतिविधियों ने हमें नई ऊर्जा दी। हमने यहां जो कुछ भी सीखा, वह न केवल हमें व्यक्तिगत रूप से समृद्ध करेगा, बल्कि हमारे छात्रों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। अगला प्रशिक्षण 25 नवंबर से एसएसए डीपीओ ने 25 नवंबर से अगले बैच के प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग का लक्ष्य है कि जिले के सभी 20 हजार से अधिक शिक्षकों को चरणवार प्रशिक्षण में शामिल कर शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई दी जाए। शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम सारण जिले के 2,774 विद्यालयों के लिए यह प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है। योग, गीत-संगीत और तकनीकी शिक्षण विधियों के इस समन्वय ने न केवल शिक्षकों को सशक्त किया है, बल्कि यह विद्यार्थियों की शिक्षा को भी अधिक प्रभावी और रोचक बनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें