Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTaraiya Block Office in Dilapidated Condition Sewing Training Center Affected

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में चलता है तरैया प्रखंड कार्यालय

तरैया प्रखंड कार्यालय का भवन जर्जर हो चुका है, जिसके कारण पिछले 12 वर्षों से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में कार्यालय संचालित हो रहा है। बच्चियों को सिलाई की शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जनप्रतिनिधियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 8 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on

तरैया, एक संवाददाता। तरैया प्रखंड कार्यालय का भवन जर्जर होकर ध्वस्त सा हो गया है। नतीजा है कि पिछले 12 वर्षो से यहां बने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भवन में प्रखंड कार्यालय का संचालन होते आ रहा है। वर्ष 2012 में यहां प्रखंड कार्यालय शिफ्ट किया गया। तरैया प्रखंड कार्यालय का अपना भवन बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया पर अब तक सफलता नहीं मिली है। अब स्थिति यह है कि सिलाई केन्द्र में प्रखंड कार्यालय चलने से यहां कि किशोरियां-युवतियां हुनर की शिक्षा पाने से वंचित हो रही हैं। प्रखंड के स्थापना लिपिक ने बताया कि प्रखंड कार्यालय का अपना भवन जर्जर हो गया। वहां काम करने में खतरा था तो जिले के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार वर्ष 2012 में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रखंड कार्यालय शिफ्ट किया गया है। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण जिला परिषद की ओर से कराया गया है। यह भवन दो मंजिला है जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस लिहाज से प्रखंड कार्यालय के कार्यों का संचालन यहां सुगमता से हो रहा है। बच्चियों को सिलाई की प्रशिक्षण देने के लिये बना था केन्द्र प्रखंड में क्षेत्र की बच्चियों को सिलाई की प्रशिक्षण देने के लिये सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भवन बना था। लेकिन इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रखंड कार्यालय का संचालन होने के कारण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र नहीं खुल पाया। क्षेत्र के बच्चियों को सिलाई प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल सका। मुखिया प्रियंका सिंह,मुखिया कमल देवी,मुखिया जयश्री देवी, बीडीसी काजल सिंह, बीडीसी उषा देवी ने उक्त प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है। मुखियागण ने कहा है कि सरकारी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के अभाव में गरीब परिवार के बच्चियों को रूपये देकर निजी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में जाकर सिलाई सीखनी पड़ती है। पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने इस बारे में कहा कि तरैया प्रखंड कार्यालय के नये भवन निर्माण के लिए मेरे कार्यकाल में प्रस्ताव रखे गए थे। सरकार की शिथिलता के कारण अब तक प्रखंड कार्यालय का नया भवन नहीं पाया है। इस सम्बंध में पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक ने बताया कि जिस दिन प्रखंड कार्यालय का अपना भवन बन जायेगा उसी दिन इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को सम्बंधित कर्मी को सौंप दिया जायेगा। हालांकि वर्तमान में प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन कक्ष में जीविका दीदियों को एक कक्ष दिया गया है। वे चाहें तो उक्त भवन में भी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चला सकती हैं। कोट तरैया प्रखंड कार्यालय के नये भवन निर्माण के लिए कई बार सदन में प्रस्ताव रख कर मांग की गयी है। पुनः आगामी विधानसभा सत्र में भवन निर्माण के विलम्ब होने के कारण के बारे में प्रस्ताव रखकर पूछा जायेगा। जनक सिंह विधायक तरैया विधान सभा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें