सरमी के युवक की सन्देहास्पद स्थिति में मौत
भगवानपुर में पान की दुकान चलाने वाले सोनू कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। छह दिन पहले शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया, जहां उसकी मौत...
भगवानपुर में चलाता था पान की दुकान, शराब से मरने की आशंका बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सरमी गांव में एक युवक की सन्देहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक सरमी गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। युवक सीवान जिले के भगवानपुर में पान की दुकान चलाता था। छह दिनों पूर्व युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गए थे। शुक्रवार को इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गयी। चर्चा है कि छह दिनों पूर्व भगवानपुर में पेय पदार्थ पीने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी थी। घटना को जहरीली शराब कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है। प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को मुख्यालय से मिला पावर अब लंबित कार्यों के निष्पादन में आएगी तेजी जिला पदाधिकारी ने मुख्यालय को डीएसओ के नाम की भेजी थी अनुशंसा हिन्दुस्तान असर छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को राज्य मुख्यालय स्तर से पावर मिल गया है। सरकार के संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिला पदाधिकारी अमन समीर की अनुशंसा के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद कमर आलम को उनके दायित्वों के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी की शक्ति भी पदभार की तिथि से प्रदान की है। प्रभारी डीटीओ को मुख्यालय स्तर से शक्ति मिलने के बाद जिला परिवहन कार्यालय में लंबित कार्यों का तेजी से निष्पादन होगा। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 24 अक्टूबर के अंक में सारण में सैकड़ों ड्राइविंग लाइसेंस लंबित, वाहनों के निबंधन भी अटके शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। राज्य मुख्यालय की उदासीनता बढ़ते जाने के बारे में भी चर्चा की गई थी। इसके बाद मुख्यालय स्तर से इस बारे में पहल की गई। मोटर फेडरेशन के जिला अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा ने कहा कि अब परिवहन से संबंधित कार्यों के निष्पादन में तेजी आएगी। डीटीओ के पावर नहीं मिलने के कारण वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर रिलीजिंग तक का काम बाधित था। फाइनल लाइसेंस भी लोगों को निर्गत नहीं हो रहा था। मढ़ौरा विधायक को राजद ने बनाया झारखंड का स्टार प्रचारक मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा विधायक व पूर्वमंत्री जितेंद्र कुमार राय को राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अपना स्टार प्रचारक बनाया है। इस बाबत राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त को अपने हस्ताक्षर से स्टार प्रचारकों की एक सूची भेजी है। इसमें जितेंद्र राय का नाम भी शामिल है। राजद के स्टार प्रचारकों में लालू यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी सरीखे नेताओं के साथ-साथ 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल है। इसमें मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय को भी जगह दी गई है। राजद की तरफ से झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मढ़ौरा विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि पार्टी के भरोसे पर वे खरे उतरेंगे व झारखंड में राजद और राजद गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।