Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSuspension of Principal Satyendra Kumar Over Negligence at SNG School Bihar

लापरवाही के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच के आदेश

पेज छहको निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा व एसएसए डीपीओ की जांच रिपोर्ट में सत्येंद्र कुमार पर कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और सरकारी कार्यों में उदासीनता...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 15 Feb 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच के आदेश

छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के इसुआपुर स्थित एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर अटौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा व एसएसए डीपीओ की जांच रिपोर्ट में सत्येंद्र कुमार पर कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और सरकारी कार्यों में उदासीनता के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए हैं।डीईओ ने बताया कि सत्येंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। हालांकि उनके जवाब को असंतोषजनक पाया गया। इसी के तहत, बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।सत्येंद्र कुमार का मुख्यालय अब प्रखंड संसाधन केंद्र, पानापुर, सारण निर्धारित किया गया है। साथ ही, उनकी जीवन-यापन भत्ता संबंधी प्रक्रिया बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत संचालित की जाएगी।इसके अलावा, सत्येंद्र कुमार के खिलाफ अलग से आरोप-पत्र भी तैयार किया जाएगा। उनकी गतिविधियों की जांच के लिए संचालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना शाखा), सारण को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इसुआपुर के सहयोग से जांच प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। दान में मिले पलंग के बंटवारे को लेकर मारपीट में 10 घायल इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में श्राद्ध कर्म में दान में मिले पलंग के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में सूरज तिवारी का पुत्र शाहिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, शंकर तिवारी का पुत्र सूरज तिवारी, स्वर्गीय दीनानाथ तिवारी का पुत्र शंकर तिवारी, शंकर तिवारी का पुत्र संतोष तिवारी, विजय तिवारी का पुत्र सुजीत तिवारी, रितिक तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, मोहन तिवारी की पत्नी आशा देवी, विजय तिवारी का पुत्र सत्येंद्र तिवारी व विजय तिवारी की पत्नी प्रभावती देवी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में चल रहा है। इसुआपुर सीएचसी में 14 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण इसुआपुर, एक संवाददाता। सीएचसी इसुआपुर में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी की उपस्थिति में 14 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को आवश्यक दवाएं दी गईं। वहीं उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं में डुमरी छपियां गांव की ब्यूटी कुमारी, माधुरी देवी, रीता देवी, निशा कुमारी, पोखरौरा गांव की सरिता देवी, मदारपुर गांव की पूजा कुमारी, जयथर गांव की रीमा कुमारी, अफजलपुर गांव की माधुरी देवी, उसुरी कला गांव की चंदा देवी,पदमपुर गांव की अनीता देवी, फेनहारा गद्दी गांव की मंजू देवी समेत 14 महिलाएं शामिल है। बंध्याकरण टीम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ डॉक्टर सुभाष सिंह थे। बच्चों के विवाद में मारपीट में चार घायल,दो प्राथमिकी दर्ज तरैया, एक संवाददाता। सरेया रत्नाकर गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।घायलों में अभय सिंह,सुरेंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह,निरंजन कुमार शामिल है।इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।इस सम्बंध में घायल जितेन्द्र सिंह ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर तीन लोगों को नामजद किया है।वही घायल सुरेंद्र सिंह ने अपनी प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भूमि विवाद में मारपीट में तीन घायल ,अस्पताल में भर्ती तरैया , एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में हुई मारपीट में संजय कुमार व महुली की ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं। पानापुर थाना क्षेत्र के घायल राजकुमार राय का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सड़क दुर्घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल, रेफर तरैया, एक संवाददाता।तरैया में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।घायल व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार बताया जाता है।उक्त घायल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिक्षक के अभाव में कला विषय की नहीं हो रही पढ़ाई तरैया, एक संवाददाता।प्रखंड के गलिमापुर गांव स्थित उर्दू मिडिल स्कूल में वर्ग 6से वर्ग आठ तक में मात्र एक शिक्षक विज्ञान में पदस्थापित है जिस कारण कला विषय की पढ़ाई कुशल पूर्वक नहीं हो पाती है।इस सम्बंध में अभावक विजय कुमार यादव,असगर अली,मुना यादव, मिस्टर अली,शिवनाथ शर्मा ने बताया कि इस स्कूल में कला शिक्षक होना अनिवार्य है।वही भूमि के आभाव में इस स्कूल में किचेन शेड नहीं बना है।साथ ही इस विद्यालय में कुल आठ कमरे है जिसमे एक कमरे को किचेन बनाया गया है। दूसरे कमरे में कार्यालय बना हैं।अब मात्र छह कमरे में ही वर्ग आठ तक चलता हैं।इस सम्बंध में प्राचार्य ने बताया कि वर्ग 1से वर्ग 5 में पदस्थापित शिक्षक ही वर्ग छह से वर्ग आठ में जाकर कला विषय पढ़ाते है।वही शिक्षक के अभाव में सुचारू रूप से पठन पाठन कार्य नहीं हो पा रहे हैं। सेमी फाइनल में सिकटी सनौली की टीम जीती तरैया, एक संवाददाता। पोखरेड़ा प्रभुनाथ जमादार हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट टूनामेंट में सिकटी सनौली क्रिकेट टीम व भोरहा क्रिकेट टीम के बीच सेमी फाइनल मैच हुआ जिसमें सिकटी सनौली क्रिकेट टीम ने 103 रन बनाया।वही जवाब में भोरहा क्रिकेट टीम ने 84 रन बनाया।इस प्रकार 19 रन से सिकटी सनौली क्रिकेट टीम जीती।उक्त मैच का उदघाटन पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि व राजद के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव व पूर्व मुखिया बीरबहादुर राय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें