Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSurendra Saurabh Elected National President of All India Federation of Elementary Teachers

आल इंडिया फेडरेशन ऑफ एलीमेंट्री टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने सुरेंद्र सौरभ

छपरा के सुरेंद्र सौरभ को अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। बैठक में नीलगाय और बंदरों द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 9 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
आल इंडिया फेडरेशन ऑफ एलीमेंट्री टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने सुरेंद्र सौरभ

छपरा, एक संवाददाता। सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य व सारण निवासी सुरेंद्र सौरभ को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एलीमेंट्री टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यालय में स्वागत किया गया। मालूम हो कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। इसमें उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया । यहां आने के बाद सीपीआई सारण के कार्यकारी जिला सचिव रामबाबू सिंह, शिक्षक नेता चुल्हन प्रसाद सिंह, डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता, इंटक नेता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, किसान सभा के नेता नागेन्द्र राय, हरिबलम सिंह, तंजीम ए इंसाफ के नेता रजाक हुसैन, शहाबुद्दीन, यूथ फेडरेशन के नेता पप्पू कुशवाहा, ऐप्सो के नेता सुग्रीव गुप्ता, ट्रेड यूनियन नेता सुरेश वर्मा ने जोरदार तरीके से स्वागत किया । इसके बाद बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर सारण जिले में नीलगाय और बंदरों के उत्पात से हो रहे फसलों के भारी नुकसान पर चिन्ता जतायी गयी। जिला और राज्य सरकार से इसके कारगर उपाय करने की मांग की गई। अन्य प्रस्ताव में 28 फरवरी को सारण जिला किसान सभा के जलालपुर मे आयोजित जिला सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। 25 मार्च को विधान सभा मार्च में जिले से महिलाओं को गोलबंद कर भाग लेने पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक मे उपरोक्त लोगों के अलावा परमात्मा गुप्ता, विश्वनाथ राय, नसीम अहमद, दर्शनानंद, नारायण मांझी, दीपक दास, त्रिविक्रम दुबे, भूषण भारती, जवाहरलाल मिश्रा व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें