छात्रों को मिड डे मील में अंडा नहीं मिला
लहलादपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाजिरगंज में शुक्रवार को छात्रों को मिड डे मील में अंडा नहीं दिया गया, जिससे छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर शुक्रवार...
लहलादपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाजिरगंज के छात्रों को शुक्रवार को मिड डे मील में अंडा नहीं परोसा गया। इससे छात्रों व उनके अभिभावकों ने नाराजगी जतायी है। शुक्रवार को स्कूल में करीब साठ छात्रों की उपस्थिति बतायी गयी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर शुक्रवार को छात्रों के बीच अंडा का वितरण नहीं किया जाता है। कई बार तो अंडा की जगह केला या अन्य फल छात्रों को दे दिया जाता है। इतनी ठंड में अंडा की जगह फल का वितरण भी ठीक नहीं है। जानकारी के मुताबिक लहलादपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में एजेंसी के माध्यम से पका पकाया खाना परोसा जाता है। एजेंसी बच्चों की गिनती के हिसाब से पका हुआ खाना स्कूलों में भेजती है। इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर ध्रुव बैठा ने बताया कि एजेंसी के कर्मियों ने शनिवार को बच्चों के बीच अंडा वितरण की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।