Hindi NewsBihar NewsChapra NewsStudent Stabbed During Robbery Near Chapra Railway Station

रेल ट्रैक पर लूटपाट के दौरान अपराधी ने दो छात्रों को चाकू घोंपा

कचहरी स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर अपराधी युवक ने घटना को दिया अंजाम, एक छात्र पीएमसीएच रेफर हुंची फोटो 7 छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में घायल छात्र का इलाज करते डॉक्टर पेज तीन की लीड छपरा, हमारे

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 15 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, हमारे संवाददाता। कॉलेज जा रहे दो छात्रों को छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर लूटपाट करने वाले अपराधी ने बुधवार को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया । एक छात्र को परिवार वाले छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी वार्ड में उसको प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल छात्र की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद निवासी ढ़ोरा प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रणजीत कुमार के रूप में हुई है । वहीं आसपास के लोगों ने चाकू मारने वाले अपराधी को रेल पुलिस के हवाले कर दिया। मालूम हो कि सीने पर पंजरी में चाकू घोंप दिया था। उसके पहले हमलावर युवक ने एक अन्य छात्र राजपूत इंटर कॉलेज के छात्र कंस दियर निवासी भृगुनाथ सिंह के पुत्र अमित कुमार को पकड़ उससे रुपये की मांग की लेकिन जब उसने पैसा नहीं दिया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया । जैकेट पहने रहने के कारण वह बच गया हालांकि उसकी कलाई पर चाकू का जख्म का निशान है । जीआरपी कचहरी के प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि युवक को पकड़ लिया गया है। वह टाउन थाना क्षेत्र के दहियामा टोला के आनंद कुमार बताया जाता है । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद फॉरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है । घायल छात्रों में शामिल रणजीत ने बताया कि वह प्रायोगिक परीक्षा के लिए जगदम कॉलेज जाने के लिए रेलवे ट्रेक के साइड से जा रहा था । तभी चाकू के साथ आये युवक ने उसे पकड़ लिया और मोबाइल पैसा छीनने लगा जिसका विरोध करने पर उसने उसे चाकू घोंप दिया। छिनतई कर रहे युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले भी चाकूबाजी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और कई बार जेल जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें