गरीबों की हकमारी पर पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
ने पीडीएस दुकानों की जांच की अनिमियत्ता पाए जाने पर होगी कार्रवाई फोटो 11 शहर में पीडीएस दुकान की जांच करते जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमद कमर आलम छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में जन वितरण प्रणाली को और...

छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में जन वितरण प्रणाली को और दुरुस्त करने को जिला प्रशासन डीलरों के खिलाफ करवाई से परहेज नहीं करेगा। ऐसे डीलरों को जेल भेजने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिलाधिकारी अमन समीर से मिले गाइडलाइन के मुताबिक शनिवार को शहर के पीडीएस दुकानों की जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमद क़मर आलम ने की। शहर के वार्ड संख्या 13 अन्तर्गत सुशील कुमार व्याहुत, नन्दकिशोर प्रसाद व रामा देवी की दुकान की जांच की गई। जांच के क्रम में लाभुकों के ईके वाईसीकी समीक्षा की गयी व आवश्यक निर्देश दिये गये।डीएसओ ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान का निःशुल्क वितरण राशन कार्ड धारियों के लिए कराया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की अनियमितता पायी जाने पर दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द करने के साथ-साथ संबंधित दुकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाय। इसमें अगर किसी अधिकारी की संलिप्तता पायी जाएगी या उनके विरूद्ध शिकायत पायी जाने पर भी कार्रवायी सुनिश्चित होगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के विरूद्ध प्राप्त परिवादों को गम्भीरता से लिया जा रहा है और जांच कर उसका त्वरित निष्पादन किया जा रहा है ताकि किसी गरीब की हकमारी नहीं हो। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई दुकानों पर सही सूचना पट नहीं था। कहीं स्टॉक पंजी तो कहीं निरीक्षण पंजी अपडेट नहीं था।खाद्यान के रखरखाव में भी व्यापक पैमाने पर अनियमितता देखने को मिली। वहीं जिलाधिकारी ने भी सभी एमओ को नियमित रूप से दुकानों की जांच करने का आदेश देते हुए कहा है कि लाभार्थियों से मिलकर भी उनसे खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करे।जिला,अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में पीडीएस दुकानों की जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को समर्पित किया जाएगा। जांच के क्रम में पाई गई कमियों के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई व नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।