मेले में तैनात पुलिस कर्मी ड्यूटी से गायब हुए तो होगी कार्रवाई
नपुर मेला की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम-एसपी छपरा, हमारे संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ...
छपरा, हमारे संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मेला क्षेत्र में ड्यूटी के प्रति सजगता दिखाएं। अगर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी भ्रमणशील रहें और मेला में आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाये। मेला क्षेत्र के अंदर यातायात इंचार्ज को निर्देश दिया गया है कि वे कोई भी वाहन को प्रवेश न करने दें। खास कर जहां-जहां ट्रैफिक पॉइंट बनाए गए हैं और नो एंट्री प्वाइंट वहां पर विशेष रूप से जवान और पदाधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति मुस्तैद रहेंगे। हरिहर नाथ मंदिर व आसपास के क्षेत्र में भी विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया।विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में विधि व्यवस्था के लिए 3000 जवान व 500 पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग की गई है। मेला क्षेत्र में बने 33 ड्रॉप गेट मेला क्षेत्र में 33 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। विदेशी पर्यटकों के सोनपुर मेला में आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों को विशेष रूप से सजग रहने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि खास कर ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि मेला में आने वाले पर्यटकों को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू वहां लगातार ट्रैफिक की व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही है। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बनाए गए सभी अस्थायी थानों का निरीक्षण एसपी ने अधिकारियों के साथ किया। नखास, चिडियाखाना, आदि थानों का औचक निरीक्षण कर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि मेला में आए देसी व विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा से लेकर सजग रहें। उनके साथ थाना अध्यक्ष अच्छे से बर्ताव करेंगे। मेला क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। सोनपुर में बनाये गये अस्थायी थाने नखास थाना, मीना बाजार, थिएटर, गज ग्राह चौक, गोविंद चक शिव बचन चौक , बजरंग चोक, कालीघाट चिड़िया खाना, डोलिया सिंदूर, माही थाना, गंडक थाना, पहलेजा , यदुवंशी नगर, घोड़ा बाजार, सवाई घाट , बैल हटा, सुरक्षित थाना, महिला थाना बनाया गया है। मेला क्षेत्र में प्राइवेट वाहनों के प्रवेश पर रोक मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू ने बताया कि 12 ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाए गए हैं। 5 बाइक पेट्रोलिंग और 33 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु भक्तों और पर्यटकों से अपील की है कि यातायात सुचारू बनाने में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करें। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शिवबचन चौक पर गाड़ियों का पार्किंग जोन बनाया गया है। बरबट्टा मोड़ से प्राइवेट वाहनों की एंट्री पर रोक है। केवल मेला क्षेत्र में सरकारी वाहन, एम्बुलेंस और पुलिस प्रशासन की गाड़ी की आवाजाही होगी ।इस मौके पर सोनपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।