Hindi NewsBihar NewsChapra NewsState Tubewell in Agauhtar Sundar Village Remains Unused for 17 Years Farmers Struggle

इसुआपुर के अगौथर सुंदर गांव में वर्षों से बंद पड़ा स्टेट ट्यूबवेल

इसुआपुर के अगौथर सुंदर गांव में 2008-2009 में लगाया गया 25 लाख रुपए का स्टेट ट्यूबवेल 17 वर्षों से चालू नहीं हुआ है। किसान सिंचाई में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। भूमि दाता ने अधिकारियों से शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 27 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
इसुआपुर के अगौथर सुंदर गांव में वर्षों से बंद पड़ा स्टेट ट्यूबवेल

इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अगौथर सुंदर गांव में नाबार्ड फेस 11 के तहत 2008-2009 में स्टेट ट्यूबवेल 25 लाख रुपए की लागत से गाड़ा गया था लेकिन 17 वर्षों बाद भी अभी तक चालू नहीं हो सका है। इससे किसानों को स्टेट ट्यूबवेल के रहते सिंचाई करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत अगौथर सुंदर गांव के भूमि दाता सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि सारे कागजात के साथ सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद अभी तक लगभग 17 वर्ष से विभागीय उदासीनता के चलते स्टेट ट्यूबवेल बंद पड़ा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए, सिंचाई के लिए इस ट्यूबवेल को लगाया गया था, वह अभी तक बेकार पड़ा हुआ है। अब तो लोहे के पाइप सड़ भी गए हैं । लेकिन नलकूप विभाग के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संदर्भ में भूमि दाता ने बताया कि इसको चालू करने के लिए मैंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी को बराबर आवेदन देते रहा हूं। लेकिन किसी भी अधिकारी पदाधिकारी का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी दे दी गई है व इस संदर्भ में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई। जिसमें अवर प्रमंडल पदाधिकारी, लघु सिंचाई अनुमंडल पदाधिकारी ने सूचना के अधिकार से मांगे गए जवाब में बताया कि स्टेट ट्यूबवेल नलकूप का मीटर जल गया है व स्टार्टर खराब है लेकिन वस्तु स्थिति यह है कि इलेक्ट्रिक मीटर से समरसेबल पंप में बिजली की सप्लाई नहीं की गई है। तो फिर मोटर जलने और स्टार्टर खराब होने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है। वहीं लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता हारुन अंसारी ने बताया कि इसको चालू करने के लिए 49 हजार का आवंटन प्राप्त हो गया है। अब यह जल्दी ही चालू हो जाएगा और किसानों के खेतों में पानी जाना शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें