Hindi NewsBihar NewsChapra NewsState Level Team Inspects Dariyapur CHC Under Transformation Scheme for Health Facility Evaluation

मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर होगी केन्द्रों की रैंकिंग

कायाकल्प योजना के तहत दरियापुर सीएचसी का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण को मूल्यांकन किया। इसका उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता व संक्रमण नियंत्रण संबंधी मानकों को मजबूती प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 23 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

कायाकल्प योजना के तहत दरियापुर सीएचसी का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण मरीजों की दी जानेवाली स्वास्थ्य सुविधाओं का किया मूल्यांकन •पेज चार की फ्लायर फोटो- छपरा, हसं। ज़िले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर का कायाकल्प की टीम ने सोमवार को मूल्यांकन किया। इसका उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता व संक्रमण नियंत्रण संबंधी मानकों को मजबूती प्रदान करना है। टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ अनुपम सिंह, पिरामल से डॉ उत्तम कुमार शामिल थे। अस्पताल में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, और मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान कई बिंदुओं पर सुधार का सुझाव दिया गया। टीम ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के अलावा, अस्पताल के साफ-सफाई इंतजाम, दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों के रख-रखाव, और चिकित्सा कर्मियों के व्यवहार का भी मूल्यांकन किया। साथ ही, अस्पताल में दिए जा रहे अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं जैसे टीकाकरण, प्रसव कक्ष, एएनसी रूम, ओपीडी, और जांच घर की जांच की गई।। इन मानकों के आधार पर अस्पतालों का मूल्यांकन किया जाता है और अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों की स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और संक्रमण नियंत्रण में सुधार करना है। इसके अतिरिक्त, मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच अच्छे व्यवहार को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। अस्पतालों की रैंकिंग उन्हीं मानकों के आधार पर तय की जाती है, और जिन अस्पतालों का प्रदर्शन अच्छा होता है, उन्हें पुरस्कार दिया जाता है। मरीजों को मिल रही है गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कायाकल्प योजना से न केवल स्वास्थ्य संस्थानों की छवि में सुधार हो रहा है, बल्कि इससे मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं भी मिल रही हैं। हम सीएचसी दरियापुर में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हम इस अंकेक्षण में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं। अस्पताल में सेनिटाइजेशन और हाइजीन के मानकों का पालन किया जा रहा है। 15 लाख रुपये का पुरस्कार असेसमेंट के आधार पर अस्पतालों की रैंकिंग की जाएगी और रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने वाले अस्पताल को 15 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। द्वितीय स्थान के लिए 10 लाख रुपये और तृतीय स्थान के लिए 5 लाख रुपये का पुरस्कार निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, 70 प्रतिशत अंक पाने वाले अस्पतालों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें