हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्य टीम ने किया मूल्यांकन
राज्यस्तरीय टीम ने अपहर व गोविन्दचक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया मूल्यांकन विधाओं का लिया जायजा राज्यस्तर से प्रमाणीकरण होने के बाद नेशनल टीम करेगी मूल्यांकन फोटो 5 - अपहर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की...
राज्यस्तरीय टीम ने अपहर व गोविन्दचक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया मूल्यांकन राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायजा राज्यस्तर से प्रमाणीकरण होने के बाद नेशनल टीम करेगी मूल्यांकन फोटो 5 - अपहर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जांच करती राज्यस्तरीय टीम पेज पांच क लीड छपरा, हमारे संवाददाता जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में घर के पास ही मरीजों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अपहर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व सोनपुर के गोविन्दचक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मूल्यांकन किया। अपहर में राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ सामापति पॉल और वैशाली के इंचार्ज डीसीक्यूए डॉ दीपक कुमार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं, दवा की उपलब्धता और रख-रखाव, उपकरणों की रख-रखाव, साफ-सफाई- बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, आधारभूत संरचना सहित कागजात की जांच की। गोविन्द चक में पटना के आरपीएम पीयूष रंजन और पिरामल से डॉ प्रबीर रंजन मोहराना ने मूल्यांकन किया। बताया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 151 प्रकार का दवा, 14 प्रकार के जाँच की सुविधाएं, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन की सेवा, ओपीडी, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, पीने का पानी, हर्बल गार्डन, शौचालय, अग्निश्मन यंत्र के साथ स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है। बीमारियों की जांच के लिए 14 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। यहां पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। मौके पर डीपीएम अरविन्द कुमार अमनौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शेशांक शुभम, बीएचएम सुशील कुमार, बीसीएम दीपक कुमार, बीएमएनई सुनिल कुमार, सीएचओ लोकेश सैनी,एएनएम अनिता टोपो, एएनएम रेखा कुमारी सहयोगी संस्था पीएसआई के प्रतिनिधि, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, गोविन्दचक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम, बीएचएम ओमप्रकाश, सीएचओ हिमानी समेत अन्य मौजूद थे। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण से गुणवत्ता में आयेगी सुधार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के प्रमाणीकरण से एएनसी, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन, आउटरीच में होने वाले कार्यक्रम का विस्तार होगा। मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन होने से उक्त संस्थान पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार होगा। साथ ही केंद्र पर व्यवस्थाओं में सुधार होगा। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।