State-Level Seminar on Groundwater and Arsenic Issues in Bihar s Ganga Region यदुनंदन कॉलेज दिघवारा में आज आयोजित होगी एकदिवसीय राज्यस्तरीय संगोष्ठी , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsState-Level Seminar on Groundwater and Arsenic Issues in Bihar s Ganga Region

यदुनंदन कॉलेज दिघवारा में आज आयोजित होगी एकदिवसीय राज्यस्तरीय संगोष्ठी

दिघवारा में शनिवार को बीसीटी और जे.पी. विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय बिहार के मध्य गंगा क्षेत्र में भूजल, आर्सेनिक, कैंसरजन्यता और उपचार के उपाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 28 March 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
यदुनंदन कॉलेज दिघवारा में आज आयोजित होगी एकदिवसीय राज्यस्तरीय संगोष्ठी

दिघवारा निसं। यदुनंदन महाविद्यालय दिघवारा में शनिवार को बीसीटी (बिहार विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, पटना) और आर एंड डी (अनुसंधान और विकास) सेल जे.पी. विश्वविद्यालय छपरा द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राज्य-स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी का मुख्य विषय बिहार के मध्य गंगा क्षेत्र में भूजल, आर्सेनिक, कैंसरजन्यता और उपचार के उपाय होगा।दिघवारा जैसे छोटे जगह में इस तरह का आयोजन स्थानीय समुदायों के लिए हितकर साबित होगा।कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक जे.पी. विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो.डॉ. परमेंद्र वाजपेयी होंगे।कार्यक्रम का समन्वय कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेंद्रधर द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। बाइक सवार दो उचक्के चेन लेकर फरार दिघवारा निसं। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो उचक्कों ने एक आंगनबाड़ी सेविका के गले से सोने की चेन झपट्टा मार फरार हो गया। पीड़ित महिला हराजी पंचायत के फकुली गांव निवासी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 की आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी बताई जाती है। पीड़ित सेविका द्वारा इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन में उसने बताया है कि वह अपने पति व पेशे से शिक्षक रवींद्र प्रसाद के साथ सरकारी कार्य हेतु प्रखंड कार्यालय गई थी जहां बाइक सवार दो उचक्कों द्वारा उनसे छपरा जाने के लिए रास्ते के बारे में पूछा और इसी दौरान दोनों उचक्के ने गले में पहना हुआ चेन झपट्टा मारकर छीनकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे दोनों अपराधियों की पहचान में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।