राज्य स्तरीय टीम ने शीतलपुर एचडब्लयूसी का किया मूल्यांकन
सारण के दिघवारा प्रखंड के शीतलपुर डीह स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का मूल्यांकन राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया। टीम ने टीकाकरण, ओपीडी, एनसीडी सेवा, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन, और मरीजों की देखभाल जैसी सुविधाओं...
छपरा हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत चयनित सारण के दिघवारा प्रखंड के शीतलपुर डीह स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का राज्य स्तरीय टीम ने मंगलवार को मूल्यांकन किया। टीम में पटना के डीसीक्यूए डॉ स्वाति और पिरामल के राज्य प्रतिनिधि डॉ गुंजन गौरव ने संयुक्त रूप से किया। टीम के द्वारा टीकाकरण, ओपीडी, एनसीडी सेवा, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन, एनसीडी जांच, परिवार नियोजन, 14 प्रकार की जांच, साफ सफाई आदि मानकों पर मूल्यांकन किया गया है। डॉ स्वाति और डॉ गौरव गुंजन ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में साफ- सफाई, उपकरणों की स्थिति सहित उक्त स्वास्थ्य संस्थान में इलाज़ कराने के लिए आने वाले मरीजों को मिलने वाली उपलब्ध सुविधाओं की जांच और मरीजों की देखभाल, इलाज के तरीके और रोगियों की संतुष्टि का मूल्यांकन करने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच की गई है। यहाँ सभी सुविधाओं को मानक के अनुरूप सुदृढ़ किया गया है। इस दौरान डीपीएम अरविन्द कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रौशन कुमार व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।