श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा
सोनपुर। संवाद सूत्र प प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की महता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा के स्मरण मात्र से ही सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिल...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर के सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद हाई स्कूल परिसर में आगामी आठ जनवरी तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ गुरूवार की शाम राजद नेता रमेश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की महता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा के स्मरण मात्र से ही सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने भक्तों से श्रद्धा पूर्वक भागवत कथा सुनने की अपील की।इसके पूर्व पूर्वाह्न में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की बैंड बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों एवं मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरूष तथा लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने तथा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आचार्य अमन मिश्रा, वृंदावन से पधारे भागवत कथा वाचक अभिषेक जी महाराज, विनोद बाबा, यजमान विन्देश्वर कुमार, लालबाबू पटेल, मुंशीलाल राय, मुकेश शर्मा आदि के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर बभनटोली, कचहरी बाजार, हस्ती टोला होते हुए काली घाट पहुंची। वहां कलश में नारायणी नदी का पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर लौट आई। कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। -- सोनपुर में ठंड का प्रकोप जारी, अलाव जलाने की मांग सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड़ का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मौसम का पारा नित्य प्रतिदिन गिरने लगा है। इससे सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। इस ठंढ से मजदूरों और गरीबों को ज्यादा परेशानी हो रही है। तीन दिनों से धूप नही निकल रही है। आसमान में बादल छाये हुए हैं। धीरे-धीरे पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी भी काफी बढ़ गई है। शाम होते ही गांव एवं बाजार की सड़कें वीरान हो जा रही है। मंगलवार और बुधवार की तरह गुरूवार को भी दिन में थोड़ी देर के लिए भी धूप नहीं निकली। अत्यधिक ढंड के मद्देनजर स्थानीय विधायक और प्रतिनिधियों ने सोनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने तथा गरीबों के बीच कंबल वितरण करने की प्रशासन से मांग की है। स्थानीय विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद ने डीएम, एसडीओ और सोनपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर सोनपुर अनुमंडल के सोनपुर, नयागांव, दिघवारा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चौक- चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है। इसके अलावा नगर पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ,विनोद सम्राट, पूर्व उप प्रमुख श्यामबाबू राय, राजकुमार राय, रामनरेश शर्मा ने भी मांग की है। - परसा में चौक-चौराहों पर जलाई गई अलाव परसा। कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत परसा के सौजन्य से स्थानीय बाजार में अलाव की व्यवस्था कराई गई। नगर पंचायत ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्य बाजार के छह स्थानों पर अलाव जलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि परसा बाजार के दरोगा राय चौक,हाई स्कूल चौक,अस्पताल परिसर,मस्तीचक मोड़,पोझी चौक परसा शंकरडीह सहित स्थानों पर अलाव जलाए जाने से इसका लाभ वहां से होकर गुजरने वाले लोगों को मिल रहा है। मालूम हो कि दारोगा राय चौक तथा यात्री शेड तथा मुख्य चौक होने के कारण यात्री अन्यत्र जाने के लिए जुटते हैं तथा कहीँ से आने के क्रम में यात्री बसों से वहां उतरते हैं। अलाव के जलाए जाने से यात्रियों के साथ-साथ रिक्शा चालकों को ज्यादा राहत मिली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।