सभी थानेदार एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए करें चिह्नित : एसपी
पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन के आवेदनों का निर्धारित समय में हो निष्पादन गे । थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छूटे अपराधकर्मियों एवं फरारियों की सूची तैयार करेंगे । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार...
पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन के आवेदनों का निर्धारित समय में हो निष्पादन छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के सभी थानेदार एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए चिन्हित करेंगे। पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन के लिए प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करेंगे । थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छूटे अपराधकर्मियों एवं फरारियों की सूची तैयार करेंगे । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने सभी थाना अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को यह निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग में थानेदारों को बताया गया कि डायल 112 की गाड़ी हर हाल में 20 मिनट के अंदर पहुंच कर रिस्पांस करेगी। आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एसएसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें। उन्होंने बताया कि कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी व कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न आउट उच्च कोटि का हो। थानाध्यक्ष प्रतिदिन थाना में आने वाले आगंतुकों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार उचित निवारण करें। पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें। बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसीभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी। शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई बैठक में निर्देश दिया गया कि मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करें। इस दौरान दियारा क्षेत्र में ड्रोन एवं खोजी श्वान दस्ता का उपयोग करें। थानाध्यक्षों को प्रत्येक दिन कम से कम एक गिरफ्तारी एवं एक वारंट का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सभी थानाध्यक्ष ,अंचल पुलिस निरीक्षक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को डीजीपी द्वारा दिए छः मूल मंत्रों यथा सयम, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा, स्पीडी ट्रायल से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को समय-समय पर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार , सोनपुर डीएसपी मढौरा डीएसपी नरेश पासवान पासवान, मसरख डीएसपी अमरनाथ, सोनपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजनंदन, टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, गरखा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार आदि थाना अध्यक्ष उपस्थित थे। साथ लगायें अवतारनगर थाने का किया गया वार्षिक निरीक्षण मुफस्सिल अंचल पुलिस निरीक्षक व एएसआई से स्पष्टीकरण मांगी फोटो 1- अवतार नगर थाने का निरीक्षण करते सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष, साथ में पुलिस पदाधिकारी छपरा, हमारे संवाददाता। पांच साल से अधिक पुराने गंभीर कांडों का प्रभार थानाध्यक्ष स्वयं लेकर निष्पादित करेंगे। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी है। अवतार नगर थाने कार्यरत चौकीदारों के द्वारा आसूचना संकलन करने में बेहतर सहयोग करने हेतु चौकीदार सत्येन्द्र मांझी, शिवकुमार साह व सुरेन्द्र मांझी को 1000 नगद राशि देकर सीनियर एसपी ने सम्मानित किया। एसएसपी ने अवतारनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया व विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। अवतारनगर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजियों की जांच कर अभिलेखों व पंजियों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अवतारनगर थाना में खतियान भाग-1 अद्यतन नही होने एवं डेली रिपोर्ट विहित प्रपत्र में नही होने के कारण अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल से स्पष्टीकरण की मांग कि गई है। साथ ही एएसआई गौतम कुमार को कांडों के अनुसंधान में लापारवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी। मौके पर ट्रेनी डीएसपी ईशा गुप्ता, राहुल कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी व थानेदार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।