Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSpeeding Tempo Hits Elderly Man in Sonpur Fatal Accident Leads to Arrest

नयागांव में टेम्पो के धक्का मार देने से इलाज के दौरान अधेड़ की मौत

पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद अधेड़ का शव पहुंचते ही गांव में मातम और परिजनों में मचा कोहराम

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 15 Nov 2024 09:56 PM
share Share

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- छपरा हाईवे पर नयागांव थाने के राजेन्द्र चौक के समीप शुक्रवार को सोनपुर से सीतलपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक टेम्पो के धक्का मार देने से एक अधेड़ व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब अधेड़ व्यक्ति सड़क पार कर नमाज पढ़ने मस्जिद में जा रहा था। घटना के बाद चालक को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मृत अधेड़ व्यक्ति लगभग 55 वर्षीय एजाजूल हक नयागांव थाने के नयागांव निवासी असगर अली का पुत्र बताया गया है। पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव पहुंचते ही गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही देखते ही देखते आसपास के दर्जनों लोग एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने सोनपुर- छपरा हाईवे पर नयागांव थाने के राजेन्द्र चौक के समीप शव को बीच सड़क पर रखकर थेड़ी देर जाम कर यातायात पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया। घटना स्थल के दोनों तरफ सैकड़ों छोटे- बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गए।ं उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर जाम हटवा यातायात पुन: चालू करवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद भाग रहे टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार वाहन चालक रोहित कुमार दिघवारा थाने के पीरगंज का रहने वाला है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे शनिवार को छपरा जेल भेजा जायेगा। उधर मृतक अधेर के मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अधेड़ के परिवार के सदस्यों का रो- रोकर हाल- बेहाल है। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें