Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSpecial Stall Launched at Sonpur Mela for Land Revenue Services

सोनपुर मेला में हर जिले के गांव मात्र 150 रुपए में मिलेगा नक्शा

छपरा/सोनपुर में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक विशेष स्टॉल खोला है। इस स्टॉल पर लोग 150 रुपये में अपने जिले के राजस्व मौजा का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 19 Nov 2024 10:02 PM
share Share

छपरा/सोनपुर। नगर प्रतिनिधि/संवादसूत्र। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए एक विशेष स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल का उद्घाटन मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने किया। इस स्टॉल पर आने वाले लोग अपने जिले के राजस्व मौजा का नक्शा मात्र 150 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। उद्घाटन के अवसर पर प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सोनपुर मेले में लगाए गए इस स्टॉल पर आम नागरिकों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी सुविधाओं, सेवाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। इस स्टॉल पर लोगों को जमीन के नक्शे के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही हर जिले के राजस्व मौजा का नक्शा मामूली कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।इस सुविधा से लोगों को जमीन से जुड़े मामलों में काफी मदद मिलेगी।अगर आप अपनी जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं तो राजस्व विभाग ने इसके लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी दी है। इसके लिए आपको बस विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर दिए गए डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी दर्ज करें। नक्शा लेने के लिए स्टॉल पर लोगों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है। स्टॉल के उद्घाटन के समय अपर समाहर्ता मुकेश कुमार,उप निदेशक साजदा खातून, सोनपुर एसडीएम आशीष कुमार, सोनपुर डीएसपी नवल किशोर,सोनपुर डीसीएलआर रशमी कुमारी, सीओ आदिति श्रुति, राजस्व अधिकारी राजकमल, प्रशाखा पदाधिकारी रतन दीप पांडे, स्टॉल में कार्यरत कर्मी प्रधान लिपिक संजय कुमार,नाजीर राकेश कुमार, कमल देव ठाकुर विनोद कुमार संजय पांडे पंकज कुमार, अमित कश्यप, स्टॉल मैनेजमेंट मैनेजर टुनटुन सिंह, रामबालक सिंह, सहित अंचल के कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें