युवक की हत्या समेत दुकानदार को गोली मार घायल करने की एसपी ने की जांच
घटनाओं की जांच की। बाजार में पहुंचे एसपी रुपये लूट में विफल होने पर दुकानदार को गोली मारकर घायल करने के मामले से रूबरू हुए। । उन्होंने बाजार में घूमकर भौगोलिक जायजा लेते हुए एकमा पुलिस इंस्पेक्टर...
एकमा। निज संवाददाता
एसपी संतोष कुमार गुरुवार की देर रात को एकमा पहुंचे व एक हत्या समेत एक दुकानदार को गोली मारकर घायल किए जाने के घटनाओं की जांच की। बाजार में पहुंचे एसपी रुपये लूट में विफल होने पर दुकानदार को गोली मारकर घायल करने के मामले से रूबरू हुए। । उन्होंने बाजार में घूमकर भौगोलिक जायजा लेते हुए एकमा पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय व थानाध्यक्ष राजेश चौधरी को कई निर्देश भी दिए। व्यवसायी सुनील रस्तोगी, अनिल वर्मा आदि व्यवसायियों एसपी के समक्ष बाजार में सुरक्षा की मांग का मुद्दा उठाया। इस पर एसपी ने इंस्पेक्टर को व्यवसायियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का उपाय करने का निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्ष को बाजार में नियमित गश्ती चलाने का निर्देश देते हुए दुकानदार को गोली मारने वाले फरार अपराधियों को भी शीघ्र पकड़ने का भी निर्देश दिया। इसके बाद एसपी बीआरसी के समीप बगीचा में रिविलगंज के युवक की गोली मारकर हुई हत्या वाली घटनास्थल पर पहुंचे थे। देर तक घटनास्थल का मुआयना करते हुए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।