Sonpur Municipality Presents Budget for 2025-26 Estimated Income 88 Crores सोनपुर नगर पंचायत में 88 करोड़ 33 लाख का बजट पेश, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSonpur Municipality Presents Budget for 2025-26 Estimated Income 88 Crores

सोनपुर नगर पंचायत में 88 करोड़ 33 लाख का बजट पेश

वैशाली संस्करण के लिए भी दें 025 - 26 का बजट प्रस्तुत करते मुख्य पार्षद ' कार्यपालक पदाधिकारी ' वार्ड पार्षद व अन्य पेज चार की बॉटम सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर नगर पंचायत के कार्यालय स्थित सभागार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 24 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर नगर पंचायत में  88 करोड़ 33 लाख का बजट   पेश

सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर नगर पंचायत के कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार की शाम सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अजय साह के नेतृत्व में म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपर्ट अमित बसाक ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 का बजट प्रस्तुत किया। बजट में कुल अनुमानित आय 88 करोड़, 33 लाख रुपये, वही अनुमानित व्यय 79 करोड़, 38 लाख और अनुमानित लाभ 08 करोड़, 95 लाख रुपये होने का अनुमान प्रकट किया गया है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार और म्युनिसिपल फाइनेंसियल विशेष अमित बसाक ने बजट पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बजट को बैठक में मौजूद 21 में से 11 वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

वही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग द्वारा सोनपुर नगर पंचायत को शीघ्र ही नगर परिषद के रूप में अधिसूचित कर दिया जायेगा। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने सोनपुर नगर पंचायत के निर्माण, विकास और सौन्दर्यीकरण के संदर्भ में बजट के मुख्य प्रावधानों की चर्चा करते हुए बताया कि इस बजट में प्रशासनिक व्यय, कार्यालय के रख- रखाव, वाहन, बीमा खर्च, पार्षदों के भत्ता, बोर्ड की बैठक आदि में 02 करोड़ 09 लाख, स्थापना व्यय मद में 01 करोड़ 79 लाख, साफ- सफाई में 13 करोड़ 84 लाख, संक्रमण रोग की रोकथाम, नाला उड़ाही, फॉगिंग छिड़काव में 13 करोड़ 21 लाख, स्ट्रीट लाइट में 02 करोड़, जल जीवन हरियाली में 03 करोड़ 50 लाख, रोड व नाला निर्माण में 13 करोड़ 80 लाख, ओपेन जिम व पार्क के विकास के लिए 50 लाख, डस्टबिन क्रय में 01 करोड़, सुलभ शौचालय के लिए 50 लाख, सीसीटीवी के लिए 01 करोड़ 25 लाख, एंबुलेंस के लिए 50 लाख, ब्यय डाटा बेस सॉफटवेयर के लिए 40 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी । मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत के विकास और इसे सजाने- संवारने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत की समस्याओं के निदान के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर वार्ड पार्षद सुजाता कुमारी, स्वीटी कुमारी, राजीव किशोर गौतम, विनोद चौधरी, विभा देवी, रेणु देवी, राजीव कुमार राय, कृष्णानंद सिंह, रेखा देवी, मिली सिह, गीता देवी के अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी वंदना कुमारी, नगर प्रबंधक भगवान भुवन भास्कर, प्रधान सहायक नितेश कुमार, कार्यालय सहायक राहुल राज समेत सभी कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।