Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSonpur Mela Night of Poetry and Laughter at Cultural Event

उस दौर का जादू, क्या जाने, ये रील बनाने वाले लड़के...

सभी खबरें सोनपुर मेला की हैं के बीच हास्य व्यंग्य की गर्माहट खूब बनी रही। देश के जाने-माने कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को रोमांचित कर किया। पूरी रात पंडाल वाह वाह की आवाज से गूंजता रहा। ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 7 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

कवि सम्मेलन में पूरी रात हंसी के सागर में गोता लगाते रहे श्रोता स्वागत है स्वागत है की भी गूंज सुनाई देती रही छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर मेला के सांस्कृतिक मंच पर कवि सम्मेलन के दौरान देर रात तक श्रोता रचना के सागर में गोता लगाते रहे। ठंड के बीच हास्य व्यंग्य की गर्माहट खूब बनी रही। देश के जाने-माने कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को रोमांचित कर किया। पूरी रात पंडाल वाह वाह की आवाज से गूंजता रहा। हजारों श्रोताओं ने उनकी रचनाओं को सुनते हुए तालियों से उनका उत्साह वर्धन किया। बढ़ती ठंड के बीच श्रोता सारी रात हास्य, व्यंग्य, गजल शेरो-शायरी का आनंद लेते रहे। कवि सम्मेलन के मंच का संचालन कर रहे यूपी के बनारस के रहने वाले दमदार बनारसी ने कहा कि जब कभी इंस्टा पे मैं अपनी फोटो पोस्ट करता तो,टच वो दो बार कर देती तो ये दिल लाल हो जाता है। कवियत्री सरला सरस ने गुनगुनाया कि बिना सूरज कभी गहरा अंधेरा छट नहीं सकता ,अगर है प्यार सच्चा तो किसी से बंट नहीं सकता ,मिलेंगी मुश्किलें तन्हाईयां चिन्ता निराशाएं,मगर सच्चाइयों का बल कभी भी घट नहीं सकता तो श्रोता प्रेम रस में विभोर हो गए। कवि नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि स्कूलों की दीवारों पर जा दिल बनाने वाले लड़के ,चलती तीर को हंसके अपने दिल पर खाने वाले लड़के, उड़ती तीर भी ख़ुद पर लेके लड़ भिड़ जाने वाले लड़के, और दिल टूटे तो बिस्तर पर ही झील बनाने वाले लड़के ,उस दौर का जादू, क्या जाने, ये रील बनाने वाले लड़के पूरा दर्शक दीर्घा स्वागत है स्वागत है की आवाज लगाने लगा । अतिथियों का स्वागत डीएम अमन समीर ने किया। - सोनपुर मेला के मंच पर मो.इरफान ने अपने गिटार वादन से बांधा समां दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति फोटो 33 सोनपुर मेला परिसर में गिटार वादन करते मोहम्मद इरफान छपरा, नगर प्रतिनिधि। एशिया फेम हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से शनिवार को दिवाकालीन सत्र के दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सारण की जिला संस्कृति पदाधिकारी डॉ.विभा भारती के दिशा निर्देश पर संगीत शिक्षक मनोज बिहारी , शिवानी पांडेय एवं डॉली कुमारी ने अपनी लोकगायिकी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोहम्मद इमरान का एकल गिटार वादन रहा। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक मनोज बिहारी ने भजन लगन तुमसे लगा बैठे से की। उसके बाद उन्होंने भजन बंसी बजाई गई मेरे श्याम रे,पूर्वी लोकगीत सासु मोरा मारे रामा डगरिया जोहट ना हो सहित कई गीतों की प्रस्तुति की। वहीं लोकगायिका डॉली कुमारी ने राम भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी,राम जी पहुंनवा हमार, राम जी से पूछे जनकपुर के नारी आदि गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भावविभोर कर दी। वहीं हैजेलवुड स्कूल, छपरा के कलाकार मोहम्मद इमरान ने गिटार पर कई सुप्रसिद्ध सरगम को बजाकर समां बांध दिया। मोहम्मद इमरान की हर प्रस्तुति के बाद दर्शकों की खूब तालियां बजीं। इन कलाकारों के साथ अमलेश कुमार, संदीप कुमार शर्मा, अजय कुमार, सोनू कुमार एवं हरेंद्र पांडेय ने विभिन्न वाद्ययंत्रों के माध्यम से संगत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। संचालन उद्घोषणा रंगकर्मी विट्ठल सूर्य ने किया। - डॉग शो में लीडर व गोल्डन का रहा बेहतर प्रदर्शन सोनपुर मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डॉग पुरस्कृत आज्ञाकारी डॉग भी पुरस्कार पाने वालों में हुए शामिल सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में डॉग शो का आयोजन डॉग शो में छपरा, हाजीपुर, पटना व मुजफ्फरपुर के 60 डॉग हुए शामिल पेज चार की बॉटम हाजीपुर में , छपरा में जहां भी लग जाये सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में शनिवार को डॉग शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छपरा, हाजीपुर, पटना और मुजफ्फरपुर के लगभग 60 डॉग शामिल हुए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले डॉग को पुरस्कृत किया गया। जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित इस डॉग शो प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ एसडीओ आशीष कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. अरविन्द कुमार, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक डा. मो. अली शब्बर, डा. एसपी शर्मा, सर्जरी विभाग के हेड डा. मो. मोइन अंसारी,डा. सुधीर कुमार, डा. ओबेदुल्लाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कुत्तो की विभिन्न प्रजातियों और उसके स्वास्थ्य की देखभाल, उत्पन्न होने वाली बीमारियां और खान- पान आदि से के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉग शो में शामिल कुत्तो का वरीय पशु चिकित्सक व डॉग विशेषज्ञ डा. अजीत कुमार, डॉ.अनामिका कुमारी,डॉ. नीतू शर्मा, डॉ.निक्की कुमारी, डा. प्रीति मान्या व निर्णायक मंडल के सदस्यों ने डॉग शो में शामिल डॉग का पैथोलोजिकल परीक्षण किया और जांच के लिए सैम्पल लिया। डॉ. उदय कुमार ने बताया कि डॉग शो में छपरा, हाजीपुर, पटना और मुजफ्फरपुर के लगभग 60 डॉग शामिल हुए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले डॉग को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सोनपुर के सन्नी सिंह के लीडर नामक जर्मन शेफर्ड डॉग को प्रथम, सोनपुर के रोहित कुमार के डॉग गोल्डन रेट्रीवर को द्वितीय और सोनपुर के ही काली कुमार के डॉलर नामक डॉग को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। अज्ञाकारी श्रेणी के डॉग में पटना के रवि सिंह के टेडी लेब्राडार डॉग को प्रथम, पटना दीघा के दीपाली सिंह के मोगली नामक डॉग को द्वितीय और सोनपुर के आदित्य कुमार के रानी नामक डॉग को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें