Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSonpur Mela Disaster Management Awareness Campaign by Bihar State

सोनपुर मेले में आपदा से सुरक्षा की लगी पाठशाला

सोनपुर मेले में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पवेलियन में आगंतुकों को विभिन्न आपदाओं से बचाव के उपाय सिखाए जा रहे हैं। छात्राओं को प्राथमिक उपचार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 5 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

सोनपुर मेला सोनपुर,संवाद सूत्र। सोनपुर मेले में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत विविध गतिविधियांआयोजित की जा रही हैं। इससे मेलार्थियो को काफी जानकारी मिल रही है। प्राधिकरण के पवेलियन में आगंतुकों को भूकंप, वज्रपात, आग, शीतलहर, सर्पदंश व अन्य आपदाओं से बचाव के उपाय सिखाए जा रहे हैं। पवेलियन में स्थापित स्टॉल्स पर बिहार अग्निशमन सेवा, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम व अन्य संगठनों द्वारा आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वेल्ट्रोन एआर-वीआर तकनीक के माध्यम से आग, भूकंप जैसी आपदाओं से बचने का वर्चुअल अनुभव मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है। जनसंपर्क अधिकारी मुकुंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कन्या मध्य विद्यालय शाहपुर की छात्राओं ने पवेलियन का दौरा किया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर निर्माण और 'झुको, ढको, पकड़ो' जैसी सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। युगांतर, पटना ने बच्चों के लिए पेंटिंग और मुकरी प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया। कठपुतली शो और जन-जागरूकता टीमों के माध्यम से पूरे मेले में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता फैलाई जा रही है। पवेलियन में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान और ग्रामीण स्वास्थ्य समन्वयकों द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की जा रही हैं। यह अभियान आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने की अभिनव पहल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें