Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSonpur Mela Cultural Programs Exhibitions and Tourist Attractions Await Visitors

सोनपुर मेले में कई नामी कलाकार हैं आमंत्रित

सोनपुर मेला में कई विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर दिन होगा। इस बार पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे स्विस कॉटेज और वाटर गेम की व्यवस्था की गई है। प्रसिद्ध गायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 13 Nov 2024 09:36 PM
share Share

कई विभागों की लगी प्रदर्शनी पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटा छपरा, नगर प्रतिनिधि। सोनपुर मेला उद्घाटन के बाद उसी पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त प्रत्येक साल लोग उठाते हैं । इसमें आम से खास तक की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। डीआरडीए का ग्रामश्री मंडप, आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ब्रेडा व कृषि की प्रदर्शनी समेत कई प्रदर्शनियां व स्टॉल लग गये हैं और कुछ तैयार हो रही हैं। । मेले में पर्यटकों को रिझाने के लिए कई तरह की विशेष व्यवस्था की गयी है। इसमें पर्यटकों के लिए स्विस कॉटेज से लेकर वॉटर गेम तक शामिल है। सोनपुर मेला की पुरानी गरिमा को फिर से स्थापित करने के लिए भी इस बार पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर कार्यों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। कई बड़े गायक होंगे शामिल हरिहर क्षेत्र मेला की हृदय स्थली माने जाने वाली नखास एरिया में ही पर्यटन विभाग का मुख्य पंडाल होता है। इस पंडाल के मुख्य कला मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इन कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति, लोक कला एवं लोक गायन की झांकियां कलाकार प्रस्तुत करते हैं। इसी बीच कला संस्कृति विभाग की तरफ से हरिहर क्षेत्र महोत्सव आयोजित होता है। इसमें देश के जाने-माने कलाकारों को बुलाया जाता है।सोनपुर मेले में इस बार कई बड़े गायक शामिल होंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपनी बेहतर प्रस्तुति से मेला में लोगों को मंत्र मुग्ध कर देगी। कार्यक्रमों में हजारों लोग शामिल होंगे। मेले में एडवेचर्स स्पोर्टस का भी आयोजन किया जाएगा। सोनपुर मेला में आने वाले पर्यटक वाटर स्पोटर्स का भी आनंद ले सकेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का लगा स्टॉल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सोनपुर मेले का स्टॉल लग गया है। एक महीने तक चलेगा। भू अभिलेख एवं परिमाप के सहायक निदेशक ने सारण के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विभाग के लिए स्टॉल उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। विभाग के स्टाल पर आगंतुकों को जमीन से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। वहां गांवों का डिजिटाइज्ड नक्शा भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें