Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSonpur Mela Cultural Extravaganza Continues with Anish Anu and Swati Mishra

छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइ के...

सम्मानित करते बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार छपरा, नगर प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 14 दिसंबंर तक एक महीना चलेगा।संपूर्ण मेला अवधि में पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 20 Nov 2024 10:27 PM
share Share

छपरा, नगर प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 14 दिसंबंर तक एक महीना चलेगा।संपूर्ण मेला अवधि में पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में ने एक से बढ़कर गीतों की प्रस्तुति अनीष अनु ने किया।छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइ के, चढता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा गीत से शाम को रंगीन बना दी। लोगों ने तालियों से अनीष का उत्साहवर्धन किया और वंस मोर वंस मोर की आवाज पंडाल से आने लगी। बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार ने अनीश अनु व अन्य कलाकारों को बेहतर प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि सारण सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध जिला है। यहां की प्रतिभाओं को यदि सही प्लेटफॉर्म मिले हुए राज्य व देश स्तर पर भी सारण का नाम रोशन करने में आगे रहेंगे। वहीं छपरा की रहने वाली प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा की भी मुख्य पंडाल में प्रस्तुति होगी। गुरुवार को होने वाली स्वाति मिश्रा की प्रस्तुति को लेकर अभी से ही लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे से अपनी पहचान बनाने वाली स्वाति पहले भी अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध कर चुकी है। वहीं स्वाति का भी कहना है कि उसे सोनपुर मेला का इंतजार रहता है। सोनपुर में जो प्यार हुआ सम्मान मिलता है वह दूसरी जगह नहीं मिल पाता है। अपने जिले की माटी पर अपने लोगों के बीच कला का प्रदर्शन करना भी मन को सुकून देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें