‘तार बिजली से पतले हमारे पिया पर नाल वादन से समां बांधा
‘तार बिजली से पतले हमारे पिया पर नाल वादन से समां बांधासूफी गायक कैलाश खेर और फिर रविवार को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर में गाने पर नाल वादन करने वाले पं. अर्जुन कुमार चौधरी प्रस्तुति करने पहुंचे। उन्होंने...
सोनपुर मेला सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर मेला के नख़ास क्षेत्र में स्थित मुख्य सांस्कृतिक मंच पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर का गाना ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया पर नाल वादन करने वाले पं. अर्जुन कुमार चौधरी व उनके दल ने रविवार को सोनपुर मेले में भी प्रस्तुति कर समां बांध दिया। शनिवार को सूफी गायक कैलाश खेर और फिर रविवार को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर में गाने पर नाल वादन करने वाले पं. अर्जुन कुमार चौधरी प्रस्तुति करने पहुंचे। उन्होंने अन्य गीतों पर भी शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राज्य कला पुरस्कार, बिस्मिल्लाह खान वरिष्ठ सम्मान, बिहार रत्न, महात्मा गांधी शिखर सम्मान इत्यादि अनेकों सम्मान से सम्मानित, गैंग्स ऑफ वासेपुर, हमजवीं सहित अनेकों हिंदी फिल्मों में वादन कर चुके और देश-विदेश में अपने बेहतरीन नाल वादन के साथ "रिद्म ऑफ बिहार" जैसे अंतर्राष्ट्रीय फ़्यूजन के माध्यम से बिहार का नाम रौशन करने वाले पं अर्जुन चौधरी जब अपने दल के साथ मंच पर आसीन हुए तो पंडाल में उपस्थित हज़ारों दर्शकों ने ज़ोरदार तालियों से पूरे दल का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अर्जुन चौधरी ने वाद्य और वाद्य-वादन के धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्त्व पर बड़ा हीं तथ्यपूर्ण व साहित्यिक प्रकाश डाला। ‘नाल जैसे वाद्य को फ़िल्मों में उन्होंने किस तरह से बिहार में स्थापित किया इस बारे में भी जानकारी दी। पं० अर्जुन चौधरी नाल पर ही तबला की शैली, नाल, ढोलक, मांदर, ढोलकी, पखावज इत्यादि शैलियों का वादन करते रहे और उपस्थित श्रोता ज़ोरदार तालियों से इनका उत्साहवद्र्धन करते रहे। बीच में इन्होंने पद्मभूषण शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि भी दी क्योंकि विगत 30 वर्षों से ये उनके साथ निरंतर वादन करते रहे हैं। उनके साथ संगत कलाकारों में मो सर्फुद्दीन (राज्य कला पुरस्कार से सम्मानित), सुधीर कुमार, आदित्य राज, आदर्श राज, मनोज सुमन, कुमार ऋषि राज, अशोक कुमारो महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । अन्य कार्यक्रमों में राजू मिश्रा का सूफ़ी गायन, सोहराई पासवान का लोक गायन और चंदन तिवारी के पारंपरिक लोक गायन ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन आपसी विवाद में चाकू घोंप किया घायल छपरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के साहेबगंज खनुआ मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार महतो को आपसी विवाद में मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने रविवार को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में परिजनों ने उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।