Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSonpur Mela Cricket Match IAS Eleven Triumphs Over Railway Eleven

आईएएस 11 ने रेलवे एकादश को क्रिकेट मैच में हराया

सोनपुर मेला र मेले में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता आईएएस इलेवन की टीम ट्रॉफी के साथ छपरा, नगर प्रतिनिधि सोनपुर रेलवे स्टेडियम मे रविवार को हरिहर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता मैच मे आईएएस इलेवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 8 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
आईएएस 11 ने रेलवे एकादश को क्रिकेट मैच में हराया

सोनपुर मेला सारण जिला अधिकारी अमन समीर 15 रन बना नाबाद रहे रेलवे एकादश में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला फ़ोटो 27 सोनपुर मेले में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता आईएएस इलेवन की टीम ट्रॉफी के साथ छपरा, नगर प्रतिनिधि सोनपुर रेलवे स्टेडियम मे रविवार को हरिहर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता मैच मे आईएएस इलेवन और रेलवे इलेवन के बीच खेला गया। अंपायर ने आईएएस इलेवन के कैप्टन सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं रेलवे इलेवन के कैप्टन मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के बीच टॉस कराया। मंडल रेल प्रबंधक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे की टीम 20 ओवर मे 114 रन बनाकर आईएएस इलेवन को 115 रनों का टारगेट दिया गया। रेलवे इलेवन की ओर से पुष्कर कुमार चार चौके की मदद से 20 रन बनाया.जिसके बाद संतोष प्रकाश ने 15 रन, आदित्य आनंद ने 7 गेंदों मे दो छका मारकर 20 रनों का योगदान दिया। आईएएस इलेवन की ओर गेंदबाजी करते हुए कुमार आशीष चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। वही कप्तान अमन समीर ने एक विकेट, संकेत ने तीन विकेट लेकर रेलवे इलेवन को 114 रनों पर रोक दिया। आईएएस इलेवन ने 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर मे ही 115 रन बनाकर हरिहर क्षेत्र टूर्नामेंट प्रतियोगिता कप पर क़ब्ज़ा किया।आईएएस इलेवन की ओर से अंशुल अग्रवाल एक छक्का की मदद से 15 रन बनाये। पंकज 20 रन, कुमार आशीष दस रन, राहुल ने तीन चौके की मदद 25 रन बनाये तो कप्तान सारण जिलाधिकारी अमन समीर 15 रन पर नाबाद रहे। रेलवे की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष कुमार एक विकेट, मनीष सौरभ एक, कृष्ण मोहन एक, संतोष प्रकाशने दो विकेट लिये। जिला पदाधिकारी की पत्नी प्रिया कुमारी ने भी क्रिकेट मैच का आनंद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें