Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSonpur Mela A Historic Fair in Bihar Attracts Crowds with Theater and Exotic Pets

सोनपुर मेले में अब आप देख सकेंगे थिएटर

सारण में गंगा-गंडक नदी के संगम पर विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोनपुर मेला में भीड़ बढ़ रही है। इस मेले में अब थियेटर कार्यक्रमों का आकर्षण है। पूर्व विधायक अनंत सिंह के दो दुर्लभ तोते भी मेले में आकर्षण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 20 Nov 2024 10:29 PM
share Share

व्यापारी बोले- बढ़ेगी रौनक सोनपुर मेला छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में गंगा-गंडक नदी के संगम पर विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोनपुर मेला में भीड़ बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि समय-समय पर इसमें बदलाव होता रहा। कहने को तो यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है, लेकिन, यहां आने वाले सैलानियों का आकर्षण अब थियेटर के कार्यक्रम होते हैं। पौराणिक स्थल हरिहर नाथ मंदिर के निकट प्रत्येक वर्ष लगने वाले इस मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु व पर्यटकों का आगमन होता है। सारण जिला प्रशासन ने मेला उद्घाटन के पांच दिन बाद थियेटर संचालकों को कार्यक्रम पेश करने की अनुमति दी है। अनुमति मिलने के बाद अब मेले में जहां रौनक बढ़ने की उम्मीद है, वहीं व्यापारियों में भी उम्मीद बढ़ी है. पहले होती थी मेले में हाथी, घोड़े की खरीद-बिक्री पहले इस मेले में आने वाले दूर-दराज के लोगों के रात में मनोरंजन के लिए गीत और संगीत का कार्यक्रम होता था. बाद में इसकी जगह थियेटर ने ले लिया।अब तो थियेटर इस मेले की पहचान है। मेले में पहुंचने वाले कारोबारियों का कहना है कि थियेटर की वजह से ही उनकी दुकान चलती है। जब मेले में हाथी, घोड़े की खरीद-बिक्री होती थी, तब लोग हाथी और घोड़ा देखने मेले में आते थे। अब, इस परंपरा का मात्र निर्वहन किया जाता है। थिएटर देखने के लिए जुटती है भीड़ इस साल भी अब तक एक हाथी नहीं आया है, लेकिन कुछ घोड़ा लाए गए हैं। बताया गया कि इस साल छह थिएटर संचालको को लाइसेंस जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया है। थियेटर देखने के लिए पटना से लोग भी यहां पहुंचते हैं।लोगों की भीड़ जब आती है तो मेले की दुकानों की बिक्री बढ़ जाती है।लोग कहते हैं कि मेले में रात को भी भीड़ लग जाती है। - तोते पर दावा- 12 हजार शब्द कंठाग्र वाला दुर्लभ प्रजाति का तोता पहुंचा अनंत के तोते एक से बढ़ कर एक, पांच लाख का तोता है ‘कोका सोनपुर मेला छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेले में लोग अपने-अपने उम्दा जानवर और पशु-पक्षियों को लेकर आए हैं। टेंट लगाकर इनकी प्रदर्शनी लगाए हुए हैं। इस मेले में दो अद्भुत तोते भी आए हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक तोता 12 हजार शब्दों को याद रखने वाला दुर्लभ प्रजाति का है। वहीं दूसरे तोते की कीमत 5 लाख रुपए है। यह दोनों तोते पूर्व विधायक अनंत सिंह के हैं। सोनपुर में पूर्व विधायक अनंत सिंह के दो तोते सोनपुर मेले में आकर्षण का विषय बने हुए हैं।यह दोनों तोते अनंत सिंह के बहुत करीब हैं।अनंत सिंह का पशु-पक्षियों से काफी प्रेम है। अनंत सिंह का घोड़ा भी मेले में आकर्षण का केंद्र है। यह घोड़ा 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है। अनंत सिंह का तोता 12 हजार शब्दों को याद रख सकता है। यह तोता मिट्ठू अफ्रीकन ग्रे है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है और इसकी खासियत यह है कि इस प्रजाति के तोतों की याददाश्त सबसे अधिक होती है। इसके साथ ही दूसरे तोते का नाम कोका है। बताया जाता है कि कोका ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला मकाऊ प्रजाति का है जिसकी प्रजाति विश्व में सबसे बड़ी होती है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये है। इसके लिए खाना और खाना खिलाने वाला सिरिंच भी विदेश से ही मंगवाया जाता है। कोका को प्रतिदिन 240 एमएल खाना सीरिंच के जरिए दिया जाता है, जिस पर प्रतिदिन लगभग 12 सौ रुपये का खर्च आता है। फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का उद्घाटन आज सोनपुर मेला छपरा, नगर प्रतिनिधि। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से "विकसित भारत 2047 विकसित भारत के पथ पर अग्रसर विषय पर सोनपुर मेला में एक महीने तक फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ विधायक अवधेश सिंह और विभाग के उप निदेशक संजय कुमार गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे करेंगे।इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक महीने तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से फोटो प्रदर्शनी और लोक - सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें