Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराSonpur Ganga-Gandak River Ghats Inspected for Pilgrim Arrangements

कई नियमित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे- बड़े स्टेशनों पर ठहराव

सोनपुर में पहलेजाघाट धाम के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए खास तैयारियाँ की हैं। सोनपुर स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ है, जहाँ सुरक्षा और सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 14 Nov 2024 09:24 PM
share Share

सोनपुर, संवाद सूत्र। पहलेजाघाट धाम स्थित गंगा- गंडक नदी के विभिन्न घाटों का डीएम अमन समीर, एसपी डा. कुमार आशीष , एडीएम, डीडीसी, एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उधर सोनपुर स्टेशन तीर्थयात्रियों से भरा हुआ है। रेल प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के अलावा कई नियमित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे- बड़े स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। स्टेशन और स्टेशन परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रेल डीएसपी और आरपीएफ कमांडेंट के मार्गदर्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार,जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में लगभग तीन सौ से अधिक जवानों को स्टेशन पर तैनात किया गया है। स्टेशन के अलावा नीचे प्रतीक्षालय और दक्षिण में रेलवे कॅलेज व उसके आस- पास के क्षेत्रों में तीर्थ यात्रियों ने पड़ाव डाल रखा है। भजन- कीर्तन और रामायण पाठ से गूंज रहा गंगा तट ट्रेनों से उतरने के बाद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री टेम्पो, जीप, मैक्सी, टमटम आदि छोटे- बड़े वाहनों से गोबिन्दचक मोड़ से पैदल पहलेजाघाट धाम और सोनपुर स्टेशन से पैदल नारायणी नदी के कालीघाट, गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम घाट, पुलघाट, सवाइच घाट समेत विभिन्न घाटों की ओर जा रहे हैं। गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद नारायणी और दक्षिणवाहिनी पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने के बाद मोक्ष की कामना करेंगे। पहलेजाघाट धाम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु वहां से लगभग सात किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर हरिहर नाथ मंदिर में बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक करेंगे। वाहन चालक वसूल रहे मनमाना किराया सोनपुर स्टेशन गेट के पश्चिम दिशा की ओर खडे सैकड़ों ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, जीप, मैक्सी तीर्थयात्रियों को पहलेजाधाम ले जा रहे हैं। आम दिनों की तुलना में वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। वाहन वालों की चांदी कट रही है। इसके अलावा बड़े वाहनों से सोनपुर बाईपास पर भी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री उतर रहे हैं। वहां से वे सोनपुर गेट होते हुए गंडक नदी के तट की ओर जा रहे हैं। बड़ा ही सुखद और भक्तिमय वातावरण दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें