Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSonpur Development Plan Approved Expansion of 600 Sq Km Area

सोनपुर आयोजना क्षेत्र का अब 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में होगा फैलाव

सोनपुर के विकास के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है, जिसमें 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। यह बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, परसा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 28 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर आयोजना क्षेत्र का अब 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में होगा फैलाव

दिघवारा,दरियापुर, परसा,गड़खा प्रखंड के पंचायत भी शामिल होंगे आयोजना क्षेत्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार को मिली स्वीकृति पेज पांच की लीड , नोट- वैशाली एडिशन में सोनपुर भी लगेगी। फोटो गजग्राह छपरा, नगर प्रतिनिधि। धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक रूप से समृद्ध सोनपुर के विकास के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन के स्तर पर विशेष योजना बनाई गई है समय-समय पर इसके लिए समुचित राशि का भी आवंटन सरकार के स्तर पर होते रहा है। राजधानी पटना से समीप होने को लेकर सोनपुर के चतुर्दिक के विकास के लिए मास्टर प्लान भी बनाया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक आहूत की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि विस्तारित रूप में सोनपुर आयोजना क्षेत्र का 600 वर्ग किलोमीटर में फैलाव होगा, जो पहले लगभग 256 वर्ग किलोमीटर था। विस्तारित सोनपुर आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत सम्पूर्ण सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर व परसा प्रखंड और गड़खा प्रखंड की चार पंचायत शामिल किये गए हैं। फरवरी 2025 में आहूत प्राधिकार की बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के जीआईएस आधारित मास्टर प्लान के इनसेप्शन रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसी बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार के लिये मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार को नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था। भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार को स्वीकृति मिल गई है। 20 वर्षों के विकास कार्य की रूपरेखा तैयार जीआईएस आधारित मास्टर प्लान बनाने वाली कंपनी क्रिएटिव सर्कल, नागपुर के स्तर पर सोनपुर आयोजना क्षेत्र के आगामी 20 वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है। मास्टर प्लान में बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा शिक्षा ,स्वास्थ्य, यातायात और ड्रेनेज सिस्टम को भी मास्टर प्लान में अहम स्थान मिला है। मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार करने के लिये टाइम लाइन का निर्धारण किया गया। 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने को कहा गया। इससे पूर्व 10 मई तक विभिन्न संबंधित विभागों से वांछित डेटा का संग्रहण करने को कहा गया। 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने व 10 जुलाई तक फाइनल ड्राफ्ट बनाने को कहा गया। फाइनल ड्राफ्ट को 10 जुलाई तक प्रकाशित कर इस पर आगामी 20 दिनों के अंतर्गत दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त दावा-आपत्तियों के विधिवत निष्पादन के बाद मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिये अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। औद्योगिक विकास के लिए 250 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का निर्णय सोनपुर के औद्योगिक विकास के लिए पूर्व में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। औद्योगिक विकास होने से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा होगा और बेरोजगारी से भी उन्हें मुक्ति मिलेगी। इसके अलावाकेंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भी स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिये 2428.99 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। बैठक में उपविकास आयुक्त,वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण,अपर समाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, कंसल्टेंट प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें