बक्सर के सुमंत यादव बने बिहार केसरी
बिहार किशोर का ताज कैमूर के जतीन सिंह को मिला प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में रविवार की शाम में आयोजित हरिहरक्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी प्रतियोगिता के फाइनल व रोमांचक...
सोनपुर। संवाद सूत्र एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान में रविवार की शाम में आयोजित हरिहरक्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी प्रतियोगिता के फाइनल व रोमांचक मुकाबले मे बक्सर के सुमंत यादव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दो बार के बिहार केसरी रह चुके पटना के पहलवान विजय कुमार को पछाड़ कर अपनी धाक जमायी और बिहार केसरी बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्हें बतौर पुरस्कार प्रशस्ति पत्र और चमचमाता हनुमान गदा प्रदान कर सम्मानित किया गया। उप विजेता पहलवान विजय कुमार को हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। दूसरी ओर कैमूर के जतीन सिंह ने बक्सर के सोनवीर यादव को एक कड़े मुकाबले में परास्त कर अपना परचम फहराया और बिहार किशोर के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। उन्हें हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। उप विजेता रहे सोनवीर यादव को हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। इसी तरह नवादा के रामगोपाल कुमार ने पटना के आदर्श कुमार को पराजित कर बिहार कुमार का खिताब हासिल करने में कामयाब रहे। उन्हे भी बतौर पुरस्कार हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता रहे पटना के आदर्श कुमार को भी हरिहर क्षेत्र सोनपुर कप प्रदान किया गया। सारण जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह और बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह न्ने पहलवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रौशन करने की अपील की। इस वर्ष विजेता और उप विजेता पहलवानों को दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि नही दी गई जबकि हर साल विजेता पहलवान को 14 हजार और उप विजेता को नौ हजार रूपए नकद दिए जाते रहे थे। प्रतियागिता को देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोगों की तालियों की आवाज से मैदान और आसपास का पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। जिला प्रशासन के सौजन्य से चल रही इस कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए सौ से अधिक पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह और सारण जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, संयोजक विकास कुमार के नेतृत्व में हो रहे इस कुश्ती प्रतियोगिता की उद्घोषणा रेफरी उदय तिवारी कर रहे थे। कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने में राष्ट्रीय कोच व प्रशिक्षक अजय कुमार यादव, सारण जिला कुश्ती संघ के सचिव व खेल संयोजक विकास कुमार , कैमूर जिला के कुश्ती संघ के सचिव भौरिक सिंह यादव, समस्तीपुर जिला कुश्ती संघ के सचिव संजीव कुमार,गौड़ी शंकर, कुमारी नीता,निर्णायक आनंद यादव, खेल संयोजक डा. राजेश शुभांगी, अंकूर भट्ट आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।